UK Illegal Migrant Law: ब्रिटेन में इन दिनों अवैध प्रवासियों को देश में घुसने को लेकर कानून कड़े किए जा रहे है. इसी कड़ी में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अवैध रूप से देश में प्रवेश करने वाले लोगों को रोकने के लिए विधेयक पेश करने वाले हैं. अवैध प्रवासियों से जुड़े विधेयक के बारे में प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने विधेयक का पुरजोर समर्थन किया और इससे जुड़ी जरूरी जानकारी दी.

ऋषि सुनक ने कहा "इस नए ऐतिहासिक आपातकालीन कानून के माध्यम से हम अपनी सीमाओं को नियंत्रित करेंगे, लोगों को खतरनाक यात्रा करने से रोकेंगे और हमारी अदालतों में लगातार आने वाली कानूनी चुनौतियों को समाप्त करेंगे. सुनक ने इस बात पर जोर दिया कि पिछले साल उनके कार्यभार संभालने के बाद से अवैध प्रवासियों की ओर से छोटी नावों के जरिये सीमा पार करने की घटनाओं में एक तिहाई की कमी आई है.

ब्रिटेन को अरबों पाउंड का नुकसानसुनक ने कहा कि अवैध प्रवासन के अंतहीन संकट से ब्रिटेन को अरबों पाउंड का नुकसान हो रहा है. इससे निर्दोष लोगों की जान जा रही है. यही कारण है कि उनकी सरकार के लिए एक बार और सभी के लिए यह स्पष्ट करना महत्वपूर्ण है कि यह संसद को तय करना चाहिए कि इस देश में किसको आना चाहिए. उन्होंने कहा कि विधेयक ये भी स्पष्ट करेगा कि ब्रिटेन की संसद संप्रभु है. संसद के किसी भी अधिनियम की वैधता अंतरराष्ट्रीय कानून से अप्रभावित है.

भारतीय मूल के 43 वर्षीय पीएम ने खुद को आप्रवासियों की संतान करार दिया और इस बात पर जोर दिया कि किस तरह से उनका परिवार वैध रूप से ब्रिटेन आया और गौरवान्वित ब्रिटिश नागरिक बना. सुनक ने कहा कि हम नियम-कानून के तरीके से काम करते हैं.

ये भी पढ़े:Watch: सऊदी अरब ने भारतीयों के लिए की बड़ी घोषणा, तिलमिलाया पाकिस्तान, देखें Video