Pakistan Viral Video: दुनिया भर में भारत का दबदबा बढ़ता जा रहा है, दुनिया भर के देश भारतीयों के लिए अपने दरवाजे खोल रहे हैं. यह बात पाकिस्तानियों को हजम नहीं हो रही है. अब सऊदी अरब ने हज के लिए जाने वाले भारतीय नागरिकों के लिए बड़ी घोषणा कर पाकिस्तानियों के जले पर नमक छिड़कने का काम किया है. 


दरअसल, सऊदी ने मंगलवार को भारतीय नागरिकों के लिए वीजा संबंधी कई सुविधाओं की घोषणा की है, जिसके तहत 48 घंटे के भीतर वीजा जारी करना और 4 दिनों (96 घंटे) का स्टॉपओवर वीजा शामिल है. ऐसे में अब भारतीयों को हज करने या उमराह के लिए सऊदी अरब का वीजा पाने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.


पाकिस्तान से क्राइम करने विदेश जाते हैं लोग 


इसी बात पर पाकिस्तानियों की प्रतिक्रिया का वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, पाकिस्तानी यूट्यूबर सना अमजद ने इसी विषय पर पाकिस्तान में लोगों से प्रतिक्रिया ली है, जिसमें अधिकतर पाकिस्तानी अपनी सरकार को कोसते नजर आ रहे हैं. इसमें कुछ लोग ऐसे भी है जो मानते हैं कि पाकिस्तान के लोगों ने दुनिया भर में खुद अपनी इज्जत गंवाई है. वायरल वीडियो में एअक युवक कहता है कि पाकिस्तान से सऊदी जाकर लोग क्राइम करते हैं, ऐसे में कोई देश पाकिस्तानियों का स्वागत क्यों करेगा ?


सऊदी अरब की पुलिस पाकिस्तानियों के लिए शख्स 
 
एक युवक कहता है कि सऊदी अरब की पुलिस पाकिस्तान के लोगों के लिए शख्त हो गई है. एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए युवक आगे कहता है कि दुनियाभर में जितने भी भिखारियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें से 90 फीसदी पाकिस्तानी हैं. ईरान और सऊदी अरब की जेलों में बड़ी तादाद में पाकिस्तान के भिखारी बंद है. यह दर्शाता है कि पाकिस्तान के लोगों ने किस तरह का नाम बनाया है.



पाकिस्तानियों को शक की निगाह से देखा जाता है 


युवक आगे कहता है कि विदेशों में पाकिस्तानियों को शक की नजरों से देखा जाता है. सऊदी अरब और इराक अक्सर शिकायत करते रहते हैं कि हम उनके यहां अपराधी भेज रहे हैं. ऐसे में हमें अपनी इमेज पर काम करना होगा. युवक आगे कहता है कि सऊदी भारतीय लोगों का स्वागत इसलिए कर रहा है कि उसे इंडिया से फायदा है लेकिन पाकिस्तान से उसे कोई फायदा नहीं है. 


ये भी पढ़ें: Watch: 'हम आज भी गुलाम हैं', पुतिन के मुंह से पीएम मोदी की तारीफ सुन भड़के पाकिस्तानी, जानें और क्या कहा