ब्रिटेन में पिछले शुक्रवार (15 अगस्त) को एक हेट क्राइम का मामला सामने आया है, जहां 3 किशोरों ने मिलकर 2 सिखों पर हमला कर दिया. ये नस्लवादी हमला वॉल्वरहैम्प्टन के एक रेलवे स्टेशन के बाहर हुआ है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पीड़ित ज़मीन पर पड़े दिखाई दे रहे हैं और हमलावर उन्हें बार-बार लात मार रहा है. इस हमले के दौरान सिख पुरुषों की पगड़ियां उतर गई थीं और उनके बगल में पड़ी हुई दिखाई दे रही थीं. इस मामले में पुलिस ने 3 किशोरों को गिरफ्तार किया गया, लेकिन बाद में उन्हें ज़मानत पर रिहा कर दिया गया.

इस घटना को लेकर भारत के सिख समुदाय में खासा रोष देखा जा रहा है. शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से अपील की है वे ब्रिटेन सरकार के समक्ष यह मुद्दा उठाएं ताकि उस देश में रह रहे सिख प्रवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

सुखबीर बादल की विदेश मंत्री एस. जयशंकर से अपीलसुखबीर बादल ने एक्स पर वीडियो पोस्ट कर कहा कि मैं ब्रिटेन के वॉल्वरहैम्प्टन में 2 बुज़ुर्ग सिख पुरुषों पर हुए भयावह हमले की कड़ी निंदा करता हूं, जिसमें एक सिख की पगड़ी जबरन उतार दी गई. इस नस्लवादी घृणा अपराध का निशाना सिख समुदाय है, जो हमेशा सरबत दा भला (सबका भला) चाहता है. सिख समुदाय अपनी उदारता और करुणा के लिए जाना जाता है और वे दुनिया भर में सुरक्षा और सम्मान के हकदार हैं.

ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस ने क्या कहामामले की जांच कर रही ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस ने कहा कि इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम रेलवे नेटवर्क पर इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं करेंगे और हमने पूरी जांच शुरू कर दी है. 

ये भी पढ़ें 

फाइव आइज के दम पर भारत से पंगा ले रहा था कनाडा, अब इस खुफिया समूह से होगा बाहर, अमेरिका ने शुरू की तैयारी