अमेरिका से टैरिफ पर तनाव के बीच भारत के लिए पड़ोसी देश चीन से राहत की खबर आई है. दोनों देश के रिश्ते में सुधार हो रहा है और सीमा पर स्थिरता बहाल हो रही है. रिश्तों में सुधार के संकेत चीन के विदेश मंत्री वांग यी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल के बीच मुलाकात के दौरान दिखे. चीनी विदेश मंत्री ने मुलाकात के दौरान कहा कि उन्हें खुशी है कि अब सीमाओं पर स्थिरता बहाल हो गई है. उन्होंने ये भी कहा कि यह भारत और चीन के रिश्तों में सुधार का सही वक्त है. इससे दोनों देशों के विकास को रफ्तार मिलेगी.
दरअसल वांग यी भारत दौरे पर हैं और उन्होंने मंगलवार (19 अगस्त) को NSA डोभाल के साथ अहम मीटिंग की. इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई. वांग यी ने मीटिंग के दौरान कहा, ''पिछले साल के अंत में विशेष प्रतिनिधियों की 23वीं दौर की बातचीत बहुत अच्छी रही. उस बैठक में हमने मतभेदों को दूर करने के साथ सीमाओं पर स्थिरता के लिए सहमति बनाई थी, जो कि अहम साबित हुई. हमने विशेष लक्ष्य भी बनाए थे. इस बात की खुशी है कि अब सीमाओं पर स्थिरता बहाल हो गई है.''
वांग ने NSA डोभाल की क्यों की तारीफ
चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने NSA डोभाल की तारीफ में कहा, ''मैं आपके (अजीत डोभाल) भारतीय पक्ष के विशेष प्रतिनिधि के रूप में किए गए प्रयासों की सराहना करता हूं. अब द्विपक्षीय संबंधों में सुधार और विकास का एक महत्वपूर्ण अवसर हमारे सामने है.''
अमेरिकी से दूरी के बीच भारत के करीब आया चीन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों भारत से नाराज हैं. ऐसी स्थिति में भारत के चीन के साथ सुधरते रिश्ते अहम साबित होंगे. ट्रंप रूस से तेल खरीदने की वजह से भारत से नाराज हैं और भारत ने इस मामले पर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है. इसी वजह से ट्रंप ने नाराज होकर भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया.