France News: मंगलवार को पूर्वी फ्रांस के सेंट-डिजियर, हाउते-मार्ने के पास एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान फ्रांसीसी वायु सेना के दो अल्फा जेट आपस में टकरा गए. फ्रांस की वायु सेना ने जानकारी दी कि दोनों पायलट और एक यात्री समय रहते विमान से बाहर निकलने में सफल रहे और वे पूरी तरह सुरक्षित हैं.
शुरुआती रिपोर्टों और फ्रांसीसी अधिकारियों के बयानों के अनुसार, यह विमान एलीट पैट्रॉइल डी फ्रांस एरोबैटिक टीम का हिस्सा थे. टक्कर के वक्त वे प्रशिक्षण उड़ान भर रहे थे, जब यह हादसा हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के लिए यह घटना अविश्वसनीय थी और वीडियो फुटेज देखकर भी यह यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि इतनी भीषण टक्कर के बावजूद कोई हताहत नहीं हुआ. हालांकि टकराने के बाद विमान में आग लग गई थी.
आखिरी पलों में बच निकले पायलट
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही विमान टकराए, उन्होंने दो पैराशूट खुलते हुए देखे, जिससे स्पष्ट होता है कि पायलट समय रहते बाहर निकलने में सफल रहे. हालांकि बचाव अभियान जारी रहने के कारण अधिक जानकारी सामने नहीं आ पाई है. इस दुर्घटना के कारण पास की एक फैक्ट्री में आग लग गई, जिससे जमीन पर संभावित हताहतों और नुकसान को लेकर चिंता बढ़ गई.
मौके पर मौजूद लोगों और कुछ तस्वीरों से साफ पता चलता है कि पायलट आखिरी वक्त पर विमान से बाहर निकलने में कामयाब रहे. अगर पैराशूट खोलने में थोड़ी भी देरी होती, तो यह हादसा और भी गंभीर हो सकता था.
फ्रांसीसी सशस्त्र बल मंत्री का बयान आया सामने
GB न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, फ्रांसीसी सशस्त्र बल मंत्री सेबेस्टियन लेकॉर्नु ने सोशल मीडिया पर बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि आपातकालीन सेवाएं तुरंत सक्रिय कर दी गई हैं. आंतरिक मंत्रालय तथा सशस्त्र बल मंत्रालय एक दूसरे के संपर्क में बने हुए हैं. फिलहाल घटना में शामिल लोगों की स्थिति को लेकर कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं दी गई है.