Continues below advertisement

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में बड़ा विमान हादसा हो गया. बुधवार (1 अक्टूबर) की रात दो विमान एयरपोर्ट पर आपस में टकरा गए. यह हादसा लागार्डिया एयरपोर्ट पर विमानों को पार्क करते वक्त हुआ. डेल्टा एयरलाइंस की दोनों फ्लाइट्स को काफी नुकसान पहुंचा है. 'एबीसी न्यूज' की रिपोर्ट के मुताबिक डेल्टा एयरलाइंस का एक विमान गेट की तरफ बढ़ रहा था, तभी दूसरा विमान लैंडिंग के बाद गेट की तरफ आ गया और दोनों आपस में टकरा गए.

हादसे के बाद एक विमान का पंख, दूसरे विमान की नाक से टकरा गया. यह टक्कर इतनी भयानक थी कि एक विमान का पंख टूटकर नीचे गिर गया. एयर ट्रैफिक कंट्रोल के ऑडियो के हवाले से कहा गया है कि पायलट ने स्थिति को संभालने की कोशिश की थी, लेकिन फिर भी हादसा हो गया. इस हादसे की वजह से एक व्यक्ति घायल हो गया है. 

Continues below advertisement

न्यूयॉर्क में पहले भी हो चुके हैं विमान हादसे

न्यूयॉर्क में इससे पहले भी कई बार विमान हादसे हो चुके हैं. नवंबर 2001 में एक प्लेन टेकऑफ के वक्त क्रैश हो गया था, जिसमें करीब 260 लोगों की मौत हुई थी. वहीं जनवरी 2009 में भी एक हादसा हो गया था. एक विमान के दोनों इंजन बंद हो गए थे, जिसके बाद प्लेन को हडसन नदी में सुरक्षित उतार लिया गया था.

अहमदाबाद में हुआ था बड़ा विमान हादसा

गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में भी इस साल 12 जून को एक बड़ा विमान हादसा हो गया था. इस दौरान एयर इंडिया का एक विमान क्रैश हो गया था, जिसमें 241 लोगों की मौत हो गई थी. विमान में कुल 242 लोग सवार थे, लेकिन एक शख्स बच गया था.