अमेरिका के  राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि वह एलन मस्क की कंपनियों को अमेरिका में खत्म करने की कोई योजना नहीं बना रहे. ट्रंप ने कहा कि उन्हें मस्क और देश की बाकी सभी कंपनियों की जरूरत है और वह चाहते हैं कि ये बिजनेस तेजी से तरक्की करें.

 सब्सिडी को लेकर उठे विवादहाल ही में ट्रंप ने धमकी दी थी कि वह मस्क की कंपनियों को मिलने वाली अरबों डॉलर की सब्सिडी बंद कर देंगे. लेकिन अब उन्होंने Truth Social पर लिखा,

“लोग कह रहे हैं कि मैं एलन की कंपनियों को खत्म कर दूंगा, ये सच नहीं है. मैं चाहता हूं कि एलन और हमारे देश की हर कंपनी फलें-फूलें. जितनी बेहतर वो करेंगी, उतना ही अमेरिका भी आगे बढ़ेगा.”

ट्रंप और मस्क की पुरानी टकरावकभी ट्रंप के समर्थक रहे एलन मस्क अब अक्सर ट्रंप की आलोचना करते हैं. उनकी राहें अलग तब हुईं जब मस्क ने Department of Government Efficiency छोड़ दिया. इसके बाद दोनों के बीच कई बार जुबानी जंग हुई.

 'बिग ब्यूटीफुल बिल' पर विवादमस्क ने हाल ही में ट्रंप के उस बिल की आलोचना की जिसे ट्रंप "Big Beautiful Bill" कहते हैं. इस बिल से इलेक्ट्रिक वाहनों पर मिलने वाली सब्सिडी खत्म हो जाएगी, जो अब तक टेस्ला को बड़ा फायदा देती थी. ट्रंप की धमकी के जवाब में मस्क ने इशारा किया था कि वह नई राजनीतिक पार्टी बनाएंगे. कुछ दिन बाद उन्होंने ‘American Party’ की घोषणा कर दी. उन्होंने कहा कि यह पार्टी लोगों को उनकी आज़ादी लौटाने के लिए बनाई गई है.

टेस्ला पर मंडरा रहा संकटमस्क की सबसे बड़ी कंपनी टेस्ला इस झगड़े से सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकती है. EV टैक्स क्रेडिट जैसे नियमों में बदलाव से टेस्ला को भारी नुकसान हो रहा है. गुरुवार को कंपनी के शेयर $307.05 पर आ गए, जो 7.67% की गिरावट है.

रोबोटैक्सी प्रोजेक्ट और सरकारी भूमिकाटेस्ला का अगला बड़ा दांव रोबोटैक्सी पर है, जिसे ऑस्टिन, टेक्सास में टेस्ट किया जा रहा है. ये गाड़ियां बिना स्टीयरिंग और ब्रेक-पैडल के चलेंगी. इसका फैसला US Transportation Department करेगा, जो व्हीकल डिज़ाइन को रेगुलेट करता है.

सब्सिडी और सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्सटेस्ला अब तक $11 अरब डॉलर कमा चुकी है, केवल EV नियमों का पालन न कर पाने वाली कंपनियों को regulatory credits बेचकर.वहीं मस्क की एक और कंपनी SpaceX को अमेरिका सरकार से करीब $22 अरब डॉलर के कॉन्ट्रैक्ट मिले हुए हैं.

राजनीतिक असर और रिपब्लिकन की चिंताट्रंप और मस्क की लड़ाई रिपब्लिकन पार्टी के लिए सिरदर्द बन सकती है. पार्टी को डर है कि 2026 के मिड-टर्म चुनावों में इस विवाद का नुकसान हो सकता है. वहीं ट्रेज़री सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट ने मस्क की आलोचना पर जवाब दिया,- “देश के पैसे का ध्यान मैं रखूंगा-”