अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग (DHS) ने अवैध रूप से रह रहे प्रवासियों के लिए सेल्फ-डिपोर्टेशन की वित्तीय प्रोत्साहन राशि 1,000 डॉलर से बढ़ाकर 3,000 डॉलर कर दी है. इसके साथ ही, जो लोग साल के अंत तक CBP One ऐप के जरिए रजिस्ट्रेशन कराते हैं, उन्हें अमेरिका से अपने देश लौटने के लिए मुफ्त हवाई टिकट भी दिया जाएगा.
31 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन पर लाभसोमवार को जारी बयान में DHS ने कहा कि जो अवैध प्रवासी 31 दिसंबर से पहले सेल्फ-डिपोर्टेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करेंगे, वे 3,000 डॉलर नकद प्रोत्साहन, सरकार द्वारा प्रायोजित यात्रा और वीजा अवधि से अधिक रुकने से जुड़े नागरिक जुर्मानों या दंडों की माफी के पात्र होंगे.
‘तेज मुफ्त और आसान’ प्रक्रियाविभाग ने सेल्फ-डिपोर्टेशन को एक तेज मुफ्त और आसान प्रक्रिया बताया. इसके तहत उपयोगकर्ताओं को केवल CBP One ऐप डाउनलोड करना होगा, अपनी जानकारी जमा करनी होगी और यात्रा की व्यवस्था सरकार पर छोड़नी होगी.
विकल्प नहीं चुना तो सख्त कार्रवाईDHS ने चेतावनी दी है कि जो लोग इस योजना में शामिल नहीं होंगे, उन्हें गिरफ्तार कर निर्वासित किया जाएगा और भविष्य में अमेरिका में प्रवेश पर स्थायी प्रतिबंध लगाया जाएगा. यह विस्तारित प्रोत्साहन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में चल रहे सख़्त आव्रजन अभियान का हिस्सा है. ट्रंप प्रशासन ने आव्रजन कानूनों के कड़े प्रवर्तन को अपनी प्रमुख प्राथमिकता बनाया है.
खर्च में 70 प्रतिशत तक कटौती का दावाDHS के अनुसार, सेल्फ-डिपोर्टेशन कार्यक्रम से निर्वासन की लागत में लगभग 70 प्रतिशत तक की कमी आ सकती है. मई तक एक अवैध प्रवासी को गिरफ्तार करने, हिरासत में रखने और देश से बाहर भेजने की औसत लागत 17,121 डॉलर थी.
‘सीमित समय का अवसर’गृह सुरक्षा सचिव क्रिस्टी नोएम ने कहा, 'अमेरिकी करदाता स्वेच्छा से देश छोड़ने के लिए प्रोत्साहन राशि तीन गुना कर रहे हैं.' उन्होंने इसे छुट्टियों के मौसम में उपलब्ध एक सीमित समय का अवसर बताया.
कड़ी चेतावनीनोएम ने कहा, 'अवैध प्रवासियों को इस मौके का फायदा उठाकर सेल्फ-डिपोर्टेशन कर लेना चाहिए. अगर वे ऐसा नहीं करते, तो हम उन्हें ढूंढेंगे, गिरफ्तार करेंगे और वे कभी वापस नहीं आ पाएंगे.'
लाखों लोग पहले ही लौट चुकेDHS के मुताबिक, जनवरी 2025 से अब तक करीब 19 लाख अवैध प्रवासी स्वेच्छा से अमेरिका छोड़ चुके हैं, जिनमें से कई ने CBP Home कार्यक्रम का उपयोग किया. अधिकारियों ने बताया कि प्रतिभागियों को ओवरस्टे या समय पर न जाने से जुड़े नागरिक दंडों की माफी भी मिल रही है.
2026 में और सख्ती की तैयारीअमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि प्रशासन 2026 में और कड़ा आव्रजन अभियान शुरू करने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए अरबों डॉलर की नई फंडिंग, हजारों नए आव्रजन अधिकारियों की भर्ती, हिरासत क्षमता का विस्तार और अवैध रूप से रह रहे लोगों की पहचान के लिए निजी कंपनियों की मदद लेने की योजना शामिल है.