TIME's 100 Most Influential People list: वर्ल्ड फेमस "टाइम" मैग्जीन ने दुनिया की 100 प्रभावशाली हस्तियों की सूची जारी की है. इस सूची में कई भारतीयों के नाम भी शामिल किए गए हैं. फिल्ममेकर SS राजामौली, जिन्होंने हाल में ही फिल्म 'आर आर आर' के गाने के लिए ऑस्कर जीता था, उन्हें अब "टाइम" ने विश्व स्तर पर एक प्रभावशाली हस्ती माना है.
"टाइम" की वेबसाइट पर बताया गया कि उसके द्वारा साल 2023 के लिए तैयार की गई दुनिया की 100 प्रभावशाली हस्तियों की सूची में जलवायु परिवर्तन, हेल्थ, लोकतंत्र, न्याय और समानता सहित विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण काम करने वाले लोगों को जगह मिली है. अगर, ऐसे लोगों में भारत के लोगों के नाम लिए जाएं तो भारतीय मूल के लेखक सलमान रूश्दी और बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान भी 'मोस्ट इन्फ्लुएंस प्यूपिल' में शामिल किए गए हैं.
यह भी पढ़ें: UAE की राजकुमारी ने किससे की है शादी? दूल्हा के बारे में जानिए, खुशी से झूमे ससुर ने कौन-सा गीत गाया