थाउजंड ओक्स : अमेरिका में कैलिफोर्निया के एक नाइट क्लब में गोलीबारी की घटना में एक पुलिस सार्जेंट समेत 13 लोगों की मौत हो गयी. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारी शेरिफ जेफ डीन ने बताया कि बुधवार रात हुई गोलीबारी में मारे गये सभी लोग उपनगर थाउजंड ओक्स स्थित इस बार के अंदर ही मौजूद थे. मरने वालों में वह पुलिस अधिकारी भी शामिल था जो सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचा था. डीन ने बताया कि घटनास्थल पर बंदूकधारी की भी मौत हो गयी. घटना के वक्त बार में कॉलेज कंट्री का संगीत कार्यक्रम चल रहा था.
वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप ने हमले की कड़े शब्दों में निंदा की और मारे गए लोगों के प्रति दुख जाहिर की.
बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही फ्लोरिडा की राजधानी में एक योगा स्टूडियो में एक बंदूकधारी के हमले में दो लोगों की मौत हो गई थी. इस हमले में पांच अन्य घायल हो गए थे. हमला करने के बाद में हमलावर ने खुद को भी गोली मार ली थी. तालाहासी के पुलिस प्रमुख माइकल डेलियो ने बताया था कि स्टूडियो में जाने के बाद व्यक्ति ने छह लोगों को गोली मारी. डेलियो ने बताया कि इसके बाद संदिग्ध ने खुद को भी गोली मार ली.