बीते दिनों उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने अमेरिका को धमकाते हुए कहा था कि उनके पास एक परमाणु बम है जिसका बटन उनके डेस्क पर है. इसके जवाब में अमेरिकी राष्ट्रपति कहा कि उनके पास किम जोंग उन से बड़ा परमाणु बम है जिसका बटन उनके डेस्क पर है. दोनों देशों के प्रमुखों के एक-दूसरे पर किए गए हमले को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त कमेंट, वीडियो और बहुत तरीके से मजाक किए जा रहे हैं.
अब इस पूरे मामले पर सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है. आपके सामने पेश है कुछ बानगी.
सुपरस्टार रजनीकांत के पैरोडी अकाउंट से ट्विटर पर कुछ इस प्रकार ट्वीट किया गया.
किम जोंग: मेरे पास एक परमाणु बम है जिसका बटन मेरे डेस्क पर है
डोनाल्ड ट्रंप: मेरे पास बड़ा परमाणु बम है जिसका बटन मेरे डेस्क पर है
मोदी: तुम दोनों पहले परमाणु बम को अपने आधार से लिंक करो, नहीं तो कोई बम नहीं फटेगा.
इस मुद्दे पर 'कह के पहनाओ' हैंडल ने किम जोंग उन के उसी लाइन और उसके जवाब में अमेरिकी राष्ट्रपति की कही बात. इस पर राहुल गांधी क्या कह सकते हैं. उनके अंदाज में कहा, राहुल गांधी: मेरे पास बहुत बड़ी मशीन है जो मेरे डेस्क पर रखी रहती हैं.. एक तरफ से आलू घुसाओं, दूसरी तरफ से सोना निकलेगा. एक तरफ से आलू, दूसरी तरफ से सोना...
एक और ट्विटर यूजर्स डॉ. गिल ने जोक पेश किया कि जिसमें उन्होंने बताया कि अगर पंजाबी इसका जवाब देंगे तो वो क्या लिखेंगे.
पंजाबी: मेरे डेस्क पर गरमा-गरम मटन रखा है. खाना तो आ जाओ.
सरकारी अधिकारी: मैं डेस्क के नीचे रिश्वत लेता हूं.