एक समय ऐसा था जब हम हवा में उड़ने की सिर्फ कल्पना करते थे. लेकिन हवाई जहाज के आविष्कार से हमारी कल्पना हकीकत में बदल गई. हवाई जहाज के आविष्कार से ना सिर्फ दुनिया बहुत छोटी लगने लगी बल्कि एक देश से दूसरे देश जाना भी मुमकिन हो पाया. इन हवाई जहाजों को उड़ान भरने के लिए लंबे-लंबे हवाई अड्डों की ज़रूरत पड़ती है. बता दें कि विश्व में कई ऐसे एयरपोर्ट हैं जो बेहद खतरनाक हैं. उन जगहों पर अलग-अलग परिस्थितियों की वजह से सुरक्षित एयरपोर्ट बनाना मुमकिन नहीं है. आइए, जानते हैं उन एयरपोर्ट्स के बारे में जो देखने में खूबसूरत तो हैं ही लेकिन खतरनाक भी हैं.


नीदरलैंड का सबा एयरपोर्ट 


 ये एयरपोर्ट सबा नाम के टापू पर बना है. सबा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का रनवे दुनिया का सबसे छोटा रनवे है, जिसकी लंबी केवल 400 मीटर है. ये एयरपोर्ट पहाड़ और समुद्र के बीच बना हुआ है.


नेपाल का लुकला एयरपोर्ट


नेपाल का लुकला एयरपोर्ट काफी खतरनाक माना जाता है. ये एयरपोर्ट समुद्र तल से 9334 फुट की ऊंचाई पर स्थित है. इस एयरपोर्ट के रनवे पर उतरने के लिए पायलटों को पहाड़ की ओर बढ़ना पड़ता है. बता दें कि रनवे के आखिरी छोड़ पर 600 मीटर की खाई है.


सेंट मार्टिन द्वीप का प्रिंसेज जुलियाना एयरपोर्ट 


कैरेबियाई टापू सेंट मार्टिन पर स्थित प्रिंसेज जुलियाना एयरपोर्ट बेहद खतरनाक माना जाता है. इस एयरपोर्ट से कुछ ही दूरी पर समुद्र तट है जहां लोग जमा होते हैं. ऐसे में इस एयरपोर्ट से निकला विमान उन लोगों के बेहद करीब से गुज़रता है. बता दें कि उड़ान के समय लोग एक किनारे खड़े रहते हैं.


पुर्तगाल का मदेरा एयरपोर्ट 


ये एयरपोर्ट दुनिया के सबसे खतरनाक एयरपोर्ट्स में से एक है. इस एयरपोर्ट पर विमान को लैंड करना बेहद खतरनाक माना जाता है. विमान लैंड करते समय विमान को एक ओर मोड़ना पड़ता है ताकि पहाड़ से ना टकराए.


ये भी पढ़ें-
बहरीन ने चीनी कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी, 86 फीसदी प्रभावी है ये टीका


Vaccine Update: कनाडा, यूके और बहरीन के बाद अमेरिका में फाइजर के कोविड-19 वैक्सीन को मंजूरी