दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,15,86,784 पहुंच गई है. 5,37,372 लोगों की मौत हुई है. वेबसइट वल्डोमीटर के मुताबिक खबर लिखे जाने अमेरिका में 29,83,155, ब्राजील में 16,04,585, रूस में 6,87,862, यूके में 2,85,416, स्पेन में 2,97,625 मामले सामने आए हैं. अमेरिका में 1,32,571, ब्राजील में 64,900, रूस में 10,296, यूके में 44,220, स्पेन में 28,385, इटली में 34,861 लोगों की मौत हुई है.

उल्लेखनीय है कि देश में कोविड-19 के 24,248 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले सोमवार को सात लाख के पास पहुंच गए. भारत में कोरोना के कुल मामले 6,97,413 हैं. एक्टिव केस 2,53,287 हैं. 4,24,432 लोग ठीक हुए हैं. संक्रमण से 19,693 लोगों की मौत हुई है.

पिछले 24 घंटे में 24,248 नए मामले सामने आए है जबकि 425 मरीजों की मौत हुई है. वहीं 15,350 मरीज ठीक हुए है. रिकवरी रेट 60.85% है. सोमवार को लगातार चौथे दिन देश में कोरोना संक्रमण के 20,000 से अधिक मामले सामने आए. वैश्विक महामारी से सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में भारत रूस को पीछे छोड़ तीसरे स्थान पर पहुंच गया. इस सूची में अमेरिका पहले और ब्राजील दूसरे स्थान पर है.

यहां पढ़ें

क्या LAC पर पीछे हटना चीन की है कोई नई चाल, 1962 की जंग से पहले भी 'ड्रैगन' की सेना ने गलवान में अपनाया था यही पैंतरा

शहीद CO ने चार महीने पहले ही जताया था चौबेपुर SHO-विकास दुबे की मिलीभगत का शक, SSP को लिखी थी चिट्ठी