न्यूयॉर्क: अमेरिका में बड़ा आतंकी हमला हुआ है. न्यूयॉर्क के लोअर मैनहटन में वर्ल्ड़ ट्रेड सेंटर मेमोरियल के पास एक ट्रक ड्राइवर ने पैदल यात्रियों को टक्कर मार दी, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई है और दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल हैं. अमेरिकी पुलिस के मुताबिक, हमलावर 29 साल का आतंकी है.



LIVE UPDATES-




    • बताया जा रहा है कि आंतकी उज्बेकिस्तान मूल का है. आतंकी के पास मिली आईएस से जुड़ी पर्चियां भी मिली हैं.

    • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी न्यूयॉर्क के मैनहट्टन में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है और हमले से पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना जताई है.



 

डॉनल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा- 'बस बहुत हुआ'

हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘’बस बहुत हुआ.  आईएस को मिडिल ईस्ट और हर जगह हराने के बाद उन्हें अमेरिका में लौटने या घुसने नहीं देंगे. मेरी संवेदनाएं आतंकी हमले के पीड़ित और उनके परिवार के साथ है. भगवान और पूरा अमेरिका आपके साथ है.’’

 



ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी में इसी तरह के हमले कर चुका है आईएस

आतंकी जब हमले के बाद ट्रक से कूदकर भाग रहा था, उस वक्त पुलिस की गोली उसे लगी जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया है. हालांकि पुलिस ने अभी आतंकी की हालत का खुलासा नहीं किया है. आतंकी के पास से एक नकली बंदूक और एक पैलेट गन भी बरामद किया गया है. आपको बता दें कि आतंकी संगठन आईएस ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी में इसी तरह से भीड़ पर गाड़ी चढ़ाकर हमला कर चुका है.

अमेरिका के मैनहटन में हमेशा हाई सिक्योरिटी अलर्ट रहता है. मैनहटन 16 लाख से ज्यादा आबादी वाला शहर है. मैनहटन अमेरिका का प्रमुख आर्थिक और सांस्कृतिक केंद्र है. अमेरिका की कई बड़ी रेडियो, टीवी और दूरसंचार कंपनियां मैनहटन में ही मौजूद हैं.


क्या है 'लोन वुल्फ' हमला?

'लोन वुल्फ' हमला एक ऐसा हमला है जिसे बिना टीम के अंजाम दिया जाता है. ये किसी भेड़िये की तरह अचानक और अकेले हमला करने की रणनीति है. इस हमले को अंजाम देने के लिए छोटे हथियारों, चाकुओं और ग्रेनेड का इस्तेमाल किया जाता है. भीड़ में गाड़ी घुसाकर भी हमले को अंजाम दिया जाता है. आतंकी संगठन आईएसआईएस के आतंकी अक्सर ऐसे हमले करते हैं.