अफगानिस्तान में तालिबान ने नई सरकार के गठन का ऐलान कर दिया है. मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार का मुखिया होगा. मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद अफगानिस्तान का नया प्रधानमंत्री और अब्दुल गनी बरादर उप-प्रधानमंत्री होगा. नई सरकार में कुल 33 मंत्रियों को शामिल किया गया है, हालांकि इसमें कोई भी महिला शामिल नहीं है. तालिबान ने समावेशी सरकार गठित करने का वादा किया था, लेकिन मंत्रिमंडल में हजारा समुदाय का एक भी सदस्य नहीं है.


अफगान मंत्रिमंडल में अमेरिका नीत गठबंधन और तत्कालीन अफगान सरकार के सहयोगियों के खिलाफ 20 साल तक चली जंग में दबदबा रखने वाली तालिबान की शीर्ष हस्तियों को शामिल किया गया है. इसमें वैश्विक स्तर पर आतंकी नामित किए गए हक्कानी नेटवर्क के एक नेता को गृह मंत्री का प्रभार सौंपा गया है.


तालिबान के पिछले शासन के अंतिम सालों में अखुंद ने अंतरिम प्रधानमंत्री के तौर पर काबुल में तालिबान की सरकार का नेतृत्व किया था. मुल्ला हसन तालिबान के शुरुआती स्थल कंधार से ताल्लुक रखते हैं और सशस्त्र आंदोलन के संस्थापकों में से हैं. उन्होंने 'रहबरी शूरा' के प्रमुख के रूप में 20 साल तक काम किया और मुल्ला हेबतुल्लाह के करीबी माने जाते हैं. उन्होंने 1996 से 2001 तक अफगानिस्तान में तालिबान की पिछली सरकार के दौरान विदेश मंत्री और उप प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया था. 


सिराजुद्दीन हक्कानी का नाम वैश्विक स्तर के आतंकवादियों की लिस्ट में है. अमेरिका ने उसके बारे में सूचना पर 50 लाख डॉलर का इनाम घोषित कर रखा है. अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) की वेबसाइट के अनुसार, 2008 में अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई की हत्या के प्रयास की साजिश में भी वह कथित रूप से शामिल था.


33 तालिबानी मंत्रियों पूरी लिस्ट



  1. मुल्ला हसन अखुंद- कार्यवाहक प्रधानमंत्री

  2. मुल्ला बरादर- उप प्रधानमंत्री

  3. सिराजुद्दीन हक्कानी- गृह मंत्री

  4. मौलवी मोहम्मद याकूब- रक्षा मंत्री

  5. जबीहुल्लाह मुजाहिद- उप सूचना मंत्री

  6. आमिर खान मुतिक्की- विदेश मंत्री

  7. मावलावी नूरुल्ला मुनीर- शिक्षा मंत्री

  8. अब्दुल हकीम शरीय- न्याय मंत्री

  9. अब्दुल बाकी हक्कानी- उच्च शिक्षा मंत्री

  10. मुल्ला मोहम्मद यूनुस अखुंदजादा- ग्रामीण एवं विकास मंत्री

  11. खलीलउर्हमान हक्कानी- शरणार्थी मामलों के मंत्री

  12. मिल्ला अब्दुल मनन ओमारी- लोक कल्याण मंत्री

  13. नजीबुल्ला हक्कानी- दूरसंचार मंत्री

  14. मुल्ला मोहम्मद एसा अखुंद- पेट्रोलियम खनन मंत्री

  15. मुल्ला अब्दुल लतीफ मंसूर-जल एवं ऊर्जा मंत्री

  16. हमीदुल्लाह अखुंदजादा- नागरिक उड्डयन मंत्री एवं परिवहन मंत्री

  17. मुल्ला खैरुल्लाह- संस्कृति मंत्री

  18. कारी दिन हनीफ- उद्योग मंत्री

  19. मावलावी नूर मोहम्मद साकिब- हज मंत्री

  20. नूरउल्लाह नूरी- आदिवासी मामलों के मंत्री

  21. शेर मोहम्मद स्टेनेकजई- उप विदेश मंत्री

  22. मुल्ला मोहम्मद फाजिल- उपर रक्षा मंत्री

  23. मावलावी नूर जलाल- उप गृह मंत्री

  24. जबीउल्लाह मुजाहिद- उप सूचना व संस्कृति मंत्री

  25. कारी फसीहुद्दीन- चीफ ऑफ आर्मी चीफ

  26. मुल्ला फजल अखुंद- सेना प्रमुख

  27. अब्दुल हक वासिक- खुफिया विभाग के निदेशक

  28. मुल्ला तजमीर जावद- खुफिया विभाग के उपप्रमुख

  29. मुल्ला रहमतुल्ला नजीब- खुफिया विभाग के प्रशासनिक उपप्रमुख

  30. हाजी मोहम्मद इदरिस- केंद्रीय बैंक के निदेशक

  31. अहमद जान अहमदी- राष्ट्रपति के प्रशासनिक कार्यालय के निदेशक

  32. शेख मोहम्मद खालिद- दावत-उ-इरशाद के मंत्री

  33. मुल्ला अब्दुलहक अखुंद-  आतंरिक मादक पदार्थ निरोध मामलों के उपमंत्री


ये भी पढ़ें-
Taliban New Government: अफगानिस्तान में आखिरकार तालिबान की नई सरकार, एक क्लिक में जानें सब कुछ


तालिबान की कैबिनेट पर पाकिस्तान की छाप, जानें- कैसे कटा मुल्ला बरादर का पत्ता और हक्कानी को मिली अहम जिम्मेदारी