Chinese fighter planes in Taiwan: ताइवान के रक्षा मंत्रालय (MND) ने दावा किया है कि उसने सोमवार को शाम पांच बजे देश के आसपास 15 चीनी लड़ाकू विमान (Chinese Fighter Planes) और पांच जंगी जहाजों (Ships) को ट्रैक किया है. ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा, ''पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के 15 विमानों में से चार ने ताइवान जलडमरूमध्य में मध्य रेखा को पार किया, जिनमें दो सुखोई सु-30 फाइटर जेट और दो चेंगदू जे-10 लड़ाकू विमान शामिल थे.''


ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने आगे बताया, ''इसी बीच दो शेनयांग जे-11 फाइटर जेट, दो जियान जेएच-7 लड़ाकू बमवर्षक, एक शेनयांग जे-16, एक शांक्सी वाई-8 टोही विमान और एक शांक्सी Y-8 पनडुब्बी रोधी युद्धक विमान ने ताइवान के वायु रक्षा पहचान क्षेत्र (ADIZ) के दक्षिण-पश्चिम कोने में उड़ान भरी.''


ग्रे जोन रणनीति के तहत चीन साध रहा हित


जवाब में ताइवान ने लड़ाकू गश्ती विमान, नौसैनिक जहाज और इस्तेमाल किए गए तट आधारित मिसाइल सिस्टम पीएलए के विमानों और जहाजों की निगरानी करने के लिए भेजे. सितंबर 2020 से चीन नियमित तौर पर ताइवान के वायु रक्षा पहचान क्षेत्र में विमान भेजकर ग्रे जोन रणनीति का इस्तेमाल बढ़ाया है. ग्रे जोन रणनीति के तहत विरोधी सीधे संघर्ष से बचते हुए अप्रत्यक्ष तरीके से अपने हित साधता है.


बता दें कि ताइवान को लेकर अमेरिकी दखल के बाद से चीन बुरी तरह बौखलाया हुआ है. पिछले दिनों ने अमेरिकी हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा के बाद चीन ने चार दिवसीय औपचारिक युद्धाभ्यास किया लेकिन द्वीपीय देश के चारों ओर उसकी आक्रामक गतिविधियां थमी नहीं है. चीन ने हाल में ताइवान के आसपास ताजा युद्धाभ्यास करने की घोषणा की थी. चीन दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति बनने की होड़ में हैं और ताइवान उसे उसके मिशन में रोड़ा लगता है. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग एक बार कह चुके हैं कि अगर जरूरी हुआ तो बलपूर्वक ताइवान को मुख्यभूमि का हिस्सा बना लेंगे.


यह भी पढ़ें


संयुक्त राष्ट्र में उठा व्लादिमीर पुतिन के करीबी अलेक्जेंडर की बेटी की मौत का मामला, रूस ने यूक्रेन पर लगाया हत्या का आरोप


Britain: भारत-ब्रिटेन संबंधों को लेकर क्या बोले ऋषि सुनक? जानें चीन को लेकर क्या है रूख