उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान के बन्नू में मंगलवार को मुख्य छावनी की चाहरदीवारी में विस्फोटकों से लदे दो वाहन घुस गए और आत्मघाती हमले को अंजाम दिया जिसमें कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 16 घायल हो गए. सेना के जवानों ने कम से कम छह आतंकवादियों को ढेर कर दिया.

पुलिस ने बताया कि पेशावर से लगभग 200 किलोमीटर दूर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शाम को आत्मघाती हमलावरों ने दक्षिण-पश्चिम में बन्नू छावनी की चाहरदीवारी को टक्कर मार दी.

हाफिज गुल बहादुर से जुड़े जैश अल फुरसान संगठन ने एक बयान में बन्नू में हमले की जिम्मेदारी ली. यह समूह तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के कई गुटों में से एक है.

अस्पताल के अधिकारियों के हवाले से सूत्रों ने बताया कि पास की रिहायशी इमारतों में पांच लोगों के हताहत होने की खबर है, जबकि बचाव कर्मचारियों ने बन्नू छावनी की चाहरदीवारी से सटी एक मस्जिद के मलबे से चार शव बरामद किए हैं. सूत्रों ने बताया कि 16 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दो दिन पहले ही एक महिला आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ाया था

दो दिन पहले पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में एक महिला आत्मघाती हमलावर द्वारा किये गये विस्फोट में एक जवान की मौत हो गई थी जबकि चार अन्य घायल हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. गृह मंत्रालय ने ‘एक्स’ पर जारी एक एक बयान में बताया कि हमलावर ने कलात जिले के मुगलजई क्षेत्र के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर अर्धसैनिक बल के काफिले को निशाना बनाया.

किसी भी संगठन ने अब तक इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली थी. पाकिस्तान में ऐसे कम मामले सामने आए हैं, जहां एक आत्मघाती हमले को महिला द्वारा अंजाम दिया गया हो.