Kabul Suicide Attack: अफगानिस्तान के काबुल में सोमवार (12 दिसंबर) को एक होटल पर सुसाइड अटैक (Suicide Attack) किया गया है. इस होटल में चीनी नागरिक ठहरे हुए थे. हमले में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों में दो पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं. बीते दिन ही चीनी नागरिकों की सुरक्षा को लेकर काबुल में चीन के राजदूत वांग यू ने अफगानिस्तान (Afghanistan) के उप विदेशमंत्री शेर मोहम्मद स्तानकज़ई से मुलाकात की थी.


काबुल में एबीपी न्यूज़ के सूत्रों के अनुसार होटल में कई चीनी नागरिक मौजूद हैं. होटल पर ऑटोमैटिक हथियारों से लैस आतंकवादियों ने हमला किया है. हमलावरों ने सुसाइड जैकेट भी पहनी हुई है. होटल में जोरदार धमाका भी हुआ है और फायरिंग भी जारी है. ये होटल काबुल के शहरनो क्षेत्र में है. 


तीन हमलावर मारे गए


तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि काबुल के शहरनो जिले में होटल पर हुए हमले में 3 हमलावरों को मार गिराया है. उनके मुताबिक, होटल के सभी मेहमानों को बचा लिया गया और कोई विदेशी नहीं मारा गया. प्रवक्ता ने कहा कि होटल से बाहर निकलने पर दो विदेशी नागरिक घायल हो गए.






चीनी नागरिकों में लोकप्रिय है ये होटल


इस "चीनी होटल" में चीन और अन्य देशों के अंतरराष्ट्रीय मेहमान रुकते हैं. इस होटल में चीन के कारोबारी भी ठहरते हैं और ये चीनी नागरिकों के बीच काफी लोकप्रिय है. अफगानिस्तान के टोलो न्यूज़ के अनुसार, शहरनो क्षेत्र के निवासियों ने पुष्टि की कि उन्होंने विस्फोट और गोलीबारी सुनी है. सुरक्षा अधिकारियों ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है.


पाकिस्तान के दूतावास पर भी हुआ था हमला


चीन ने बीते दिन ही अफगानिस्तान में अपने दूतावास और नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए पुख्ता इंतजामों का आग्रह किया था. बीते हफ्ते काबुल में पाकिस्तान के दूतावास को निशाना बनाते हुए भी हमला हुआ था. 


ये भी पढ़ें- 


Russia-Ukraine War: यूक्रेन ने रूस के कब्जे वाले मेलिटोपोल पर किया मिसाइल हमला, दो लोगों की मौत, 10 घायल