Sputnik V: एक अध्ययन में पाया गया है कि स्पूतनिक-वी की दो खुराकें कोविड-19 के ओमीक्रोन स्वरूप को बेअसर करने में फाइजर वैक्सीन की दो खुराक की तुलना में दोगुना असरकारी हैं. गामालेया नेशनल रिसर्च सेंटर ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी और रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ) ने गुरुवार को यह जानकारी दी. स्पूतनिक-वी और फाइजर के टीके लगाए गए व्यक्तियों प्राप्त किये गये सीरम का तुलनात्मक अध्ययन इटालियन स्पैलनज़ानी संस्थान में किया गया था.


ओमीक्रोन स्वरूप को बेअसर करने की क्षमता अधिक- गामालेया सेंटर


गामालेया सेंटर और स्पैलनज़ानी इंस्टीट्यूट के संयुक्त अध्ययन ने दिसंबर 2021 में अलग-अलग प्रकाशित अध्ययनों में प्राप्त परिणामों की पुष्टि की है. गामालेया सेंटर के निदेशक अलेक्जेंडर गिंट्सबर्ग ने एक बयान में कहा, "ठोस वैज्ञानिक डेटा साबित करते हैं कि स्पूतनिक-वी में ओमीक्रोन स्वरूप को बेअसर करने की क्षमता अन्य टीकों की तुलना में अधिक है और यह टीका इस नए संक्रामक स्वरूप के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में प्रमुख भूमिका निभाएगा."




अध्ययन के मुताबिक गामालेया ने कहा ये


अध्ययन के निष्कर्षों का हवाला देते हुए, गामालेया सेंटर और आरडीआईएफ ने कहा कि "मिक्स एंड मैच" दृष्टिकोण के तहत स्पूतनिक लाइट से ओमीक्रोन स्वरूप के साथ-साथ कोविड-19 के खिलाफ एमआरएनए टीकों की कम प्रभावशीलता को ठीक करने में मदद मिल सकती है. स्पूतनिक वी टीके को गामालेया नेशनल रिसर्च सेंटर ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी और आरडीआईएफ द्वारा विकसित किया गया है.


यह भी पढ़ें.


मुख्यमंत्री के रिश्तेदार के घर ED की रेड पर भड़की Congress, EC से शिकायत में कहा- CM Charanjit Channi को बदनाम करने की कोशिश


Punjab Election: भगवंत मान ने कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल पर बोला हमला, पंजाब की खराब हालत के लिए जिम्मेदार ठहराया