अमेरिका: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो में डोनाल्ड ट्रंप को ओवल ऑफिस से कुछ लोग बाहर निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि ये वीडियो पूरी तरह एडिटेड है लेकिन ट्विटर पर लोग पूरे मजे लेते हुए दिखाई रहे हैं. लोग ट्विटर पर ट्रंप का मजाक उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे बाइडन दरअसल, ये वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया है. जिसे अब तक करीब 6 मिलीयन लोग देख चुके हैं. वहीं 19 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को री-ट्वीट किया है. एक यूजर ने री-ट्वीट करते हुए लिखा, "मैं पिछले 4 सालो में इतना नहीं हंसा जितना इस वीडियो को देख मैं हंस पड़ा." OMG! My sides hurt. I haven’t laughed this hard in better than 4 years. #TrumpIsALaughingStock https://t.co/YXQUwWj2tY
आपको बता दें, 20 जनवरी को नवनिर्वाचित बाइडन राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे.
यह भी पढ़ें.
अमेरिका: राष्ट्रपति बाइडन के करीबी सलाहकार रिचमंड हुए कोरोना वायरस से संक्रमित