Starship Launching: स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क अपने सुपर हेवी रॉकेट स्टारशिप को एक बार फिर लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं. वो इसे 17 नवंबर को लॉन्च कर सकते हैं. हालांकि इसका रेगुलेटरी अप्रूवल अभी पेंडिंग है. इससे पहले स्टारशिप को अप्रैल के महीने में लॉन्च किया गया था जो सफल नहीं हो पाया और इसमें विस्फोट हो गया था.


स्टारशिप के दूसरे परीक्षण का उद्देश्य पिछली चुनौतियों पर काबू पाना होगा. ये स्टारशिप के विकास में ये एक महत्वपूर्ण कदम है जिसे फुली रियूजेबल लॉन्च सिस्टम के साथ डिजायन किया गया है. ये मनुष्यों और कार्गो को पृथ्वी की कक्षा, चंद्रमा और मंगल ग्रह तक ले जाने में सक्षम होगा.


दूसरी लॉन्चिंग को नहीं मिली मंजूरी


फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने अप्रैल में स्पेसएक्स के असफल प्रक्षेपण की दुर्घटना जांच पूरी कर ली है, लेकिन अभी तक वाहन के दूसरे प्रक्षेपण को मंजूरी नहीं दी है. एफएए ने अक्टूबर में स्पेसएक्स स्टारशिप-सुपर हेवी लाइसेंस मूल्यांकन का सुरक्षा समीक्षा वाला हिस्सा पूरा किया था. हालांकि, कुछ मूल्यांकन करना अभी भी जारी है.


स्टारशिप सुपर हेवी स्पेसएक्स के अपने 33 रैप्टर इंजन से संचालित है जो लिक्विड मीथेन और ऑक्सीजन पर चलता है. सुपर हेवी स्टारशिप 118 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और इसका वजन 4400 टन है. इसकी लॉन्चिंग टेक्सास के बोका चिका में स्पेसएक्स के स्टारबेस पर होगा. जिसमें स्टारशिप रॉकेट के लिए स्पेसपोर्ट, प्रोडक्शन और विकास सुविधा उपलब्ध है.


पिछली बार फेल हो गया था स्टारशिप


इससे पहले 20 अप्रैल को स्टारशिप का टेस्ट किया गया था. हालांकि स्टारशिप के लॉन्च होने के कुछ मिनटों बाद ही इसमें विस्फोट हो गया था. इसके असफल होने के बाद भी एलन मस्क और स्पेसएक्स हेडक्वार्टर में वहां के कर्मचारी खुशी मना रहे थे क्योंकि रॉकेट का लॉन्चपैड से उड़ान भरना ही बड़ी सफलता मानी जा रही थी.  


ये भी पढ़ें: Elon Musk ने कबूली कार की चोरी! सजा से बचने के लिए किया ये काम, मजेदार है उनका ये किस्सा