Space Junk Risk for Earth: धरती के बाहर अंतरिक्ष कचरे में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. एक्सपर्ट्स ने बढ़ते अंतरिक्ष कचरे को लेकर धरती पर जीवन का खतरा होने की चेतावनी दी है. नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी के अंतरिक्ष भौतिकी एक्सपर्ट डॉक्टर इयान व्हिटेकर ने चेतावनी देते हुए कहा है कि पृथ्वी के बाहर चारों ओर घूम रहे अंतरिक्ष कचरे का धरती को बड़े खतरे हो सकते हैं. यह कचरा बहुत तेज गति से अंतरिक्ष में घम रहा है, जिससे ये इंसानों के लिए जानलेवा बन सकता है.

इसका एक उदाहरण हाल ही में केन्या के मुकुकु गांव में देखने को मिला है. केन्या के मुकुकु गांव में साल 2008 के एरियन रॉकेट लॉन्च का स्पेस रिंग आकर जमीन पर गिरा है. केन्या में हुई इस घटना ने अंतरिक्ष में बढ़ते कचरे से धरती पर होने वाले खतरे की ओर फिर से सबका ध्यान खींचा है.

तेजी से गिरती वस्तु से ज्यादा होता है नुकसान’- डॉ. व्हिटेकर

एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टर व्हिटेकर ने कहा, “जैसे-जैसे अंतरिक्ष में कचरे में बढ़ोत्तरी हो रही है, वैसे-वैसे धरती के लिए खतरा भी बढ़ता ही जा रहा है.” उन्होंने कहा, “ये बात सही है कि अंतरिक्ष के कबाड़ के गिरने से किसी के टकराने की संभावना फिलहाल बहुत कम है, लेकिन आने वाले सालों में यह संभावना बढ़ती जाएगी. इसमें जान-माल के नुकसान का खतरा काफी ज्यादा है. क्योंकि जब कोई चीज तेज गति से नीचे की ओर गिरती है तो उससे नुकसान भी बड़ा होता है. इसलिए हमें इस पर ध्यान देना होगा.”

बड़ी इमारत को भी कर सकता है तबाह

डॉक्टर व्हिटेकर ने आगे कहा, “पृथ्वी के ऑरबिट में फैला अंतरिक्ष कचरा 8 किमी प्रति सेकेंड (18000 मील प्रति घंटे) की रफ्तार से घूमता है, लेकिन वायुमंडल में आने पर इसकी गति धीमी हो जाती है. हालांकि फिर भी यह करीब 100 मीटर प्रति सेकेंड (200+ मील प्रति घंटे) की रफ्तार से आगे बढ़ता रहेगा. अगर एरियन सेपरेशन रिंग जैसी कोई चीज घनी आबादी वाले शहरी इलाके में गिरती है, तो यह एक बड़ी इमारत को भी आसानी से तबाह कर सकती है. जिसमें इंसानों की जान जाने का भी खतरा है.”

व्हिटेकर ने कहा, “धरती से रॉकेट और सैटेलाइट लॉन्च की संख्या काफी बढ़ चुकी है. इससे अंतरिक्ष कचरे में भी वृद्धि हुई है.”

यह भी पढ़ेंः आने वाली है प्रलय! विनाशकारी भूकंप, बाबा वेंगा के बाद बाबा बिग्स की भविष्यवाणी ने डराया