यूएन: साउथ कोरियाई राष्ट्रपति मून जाए-इन ने कहा कि उनका देश यह नहीं चाहता कि पड़ोसी नॉर्थ कोरिया का पतन हो जाए. साथ ही मून ने नॉर्थ कोरिया को आगाह किया कि वह परमाणु हथियारों और मिसाइलों के परीक्षण बंद करे, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि अगर प्योंगयांग अपने रुख और कदम में बदलाव करता है तो उसे साउथ कोरिया की मदद मिलेगी.
यूएन महासभा (UNGC) की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हमारा यह कतई इरादा नहीं है कि नॉर्थ कोरिया का पतन हो. हम फिर से दोनों देशों को एक करने की कोशिश नहीं करेंगे.’’ मून अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ त्रिपक्षीय बैठक करेंगे.