Russian Missile Attack in Ukraine: रूसी कब्जे वाले क्रीमिया प्रायद्वीप (Crimean Peninsula) के एक पुल पर धमाके (Crimea Bridge Blast) बाद रूस (Russia) बेहद आक्रामक है. रूस ने यूक्रेन (Ukraine) के कई रिहायशी इलाकों में मिसाइल हमले (Missile Attacks) किए हैं. बताया जा रहा है कि सोमवार (10 अक्टूबर) को रूस की ओर से यूक्रेन पर 75 मिसाइलें दागी गईं.


रूसी हमलों को कारपेट-बमबारी (Carpet-Bombing) कहा जा रहा है. यूक्रेन की खुफिया एजेंसी एसबीयू (SBU) के मुख्यालय को भी रूस की ओर से निशाना बनाए जाने की रिपोर्ट है. पिछले 8 महीनों में रूस ने ज्यादातर यूक्रेन की सैन्य छावनियों और सामरिक ठिकानों पर ही हमले किए थे लेकिन केर्च-पुल पर हुए धमाके के बाद यूक्रेन के रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया जा रहा है. क्रीमिया पुल धमाके के बाद रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ चलाए जा रहे स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन के ज्वाइंट ग्रुप‌ ऑफ फोर्सेज की कमान नए जनरल सर्जेइ सुरोविकिन को सौंपी है जो सीरिया में कारपेट बॉम्बिंग के लिए मशहूर था और जिसने सीरिया में युद्ध की हवा बदल दी थी.


रूसी हमलों पर जेलेंस्की का बयान


रूसी हमलों के लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि देशभर में हुए हमलों में कई लोग मारे गए और कई घायल हुए हैं. जेलेंस्की ने कहा है कि रूसी हमलों ने यूक्रेन के ऊर्जा बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया है. जेलेंस्की की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट किए एक वीडियो में शहर के कई हिस्सों में काला धुंआ उठता हुआ देखा गया. क्रीमिया के पुल धमाके के बाद आक्रामक पुतिन ने आज (10 अक्टूबर) को क्रेमलिन में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक भी बुलाई थी. 


लोगों से सुरक्षित ठिकानों पर रहने के लिए कहा गया


यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के डिप्टी हेड किरिलो टिमोशेंको ने सोमवार को सोशल मीडिया के जरिये लोगों से सुरक्षित ठिकानों में रुके रहने का आह्वान करते हुए कहा कि यूक्रेन में मिसाइल हमले हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश के कई शहरों में हमले की सूचना है. कीव की ओर से कहा गया कि सोमवार (10 अक्टूबर) की सुबह रूस ने यूक्रेन पर 75 मिसाइलें दागीं.


समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, स्थानीय समयानुसार यूक्रेन की राजधानी कीव में सुबह सवा आठ बजे हमला किया गया. इसके बाद धमाके वाली जगह की ओर कई एंबुलेंस को जाते हुए देखा गया. सोमवार सुबह कीव में कम से कम पांच धमाकों की आवाज सुनाई देने की खबर है. कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने सोशल मीडिया के जरिये जानकारी दी कि राजधानी कीव के केंद्र में शेवचेनकिव्स्की जिले में कई धमाके हुए.


क्रीमिया पुल धमाके का बदला ले रहे पुतिन!


इससे पहले कीव पर रूस ने 26 जून को आखिरी हमला किया था. रूसी हमले उसकी ओर से यूक्रेन पर क्रीमिया पुल धमाके का आरोप लगाए जाने के एक दिन बाद शुरू हुए. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने क्रीमिया पुल धमाके को आतंकी हमला करार दिया है. हालांकि, धमाके की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है लेकिन पुतिन ने इसके लिए यूक्रेन और यूरोप पर आरोप लगाया है. 


8 अक्टूबर को अजोव सागर से ब्लैक सी को जोड़ने वाले यूरोप के सबसे लंबे पुल पर खड़े विस्फोटक से भरे एक वाहन में धमाका हो गया था. इसके बाद पुल का कुछ हिस्सा जलकर नीचे गिर गया था. इस धमाके में तीन लोगों के मारे जाने की खबर आई थी. इसके अगले ही दिन रूसी सेना ने जैपोरिजिया की एक बहुमंजिला इमारत पर मिसाइलें दाग दी थीं, जिससे 17 लोग मारे गए थे और 40 से ज्यादा लोग जख्मी बताए गए थे.


ये भी पढ़ें


Russia-Ukraine War: संगीन मोड़ पर पहुंचा रूस-यूक्रेन युद्ध, क्रीमिया ब्लास्ट को रूस ने बताया आतंकी हमला, पुतिन ने बुलाई अहम बैठक


Venezuela: वेनेजुएला में भारी बारिश के बाद बड़े पैमाने पर भूस्खलन, 22 की मौत, 50 से ज्यादा लापता