Most Time Spent In Space: रूसी अंतरिक्ष यात्री ओलेग कोनोनेंको (Oleg Kononenko) आज ढ़ाई साल की अंतरिक्ष उड़ान पूरी करके विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि मॉस्को के समय के अनुसार 11 बजकर 30 मिनट पर 59 वर्षीय कोनोनेंको अपने ही देश के अंतरिक्ष यात्री गेन्नेडी पडल्का का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. स्पेस में सबसे अधिक समय तक रहने के मामले में विश्व में अभी तक का रिकॉर्ड रूसी अंतरिक्ष यात्री गेन्नेडी पडल्का का नाम दर्ज है.


गेन्नेडी पडल्का का रिकॉर्ड तोड़ेंगे ओलेग कोनोनेंको
राज्य समाचार एजेंसी TASS के मुताबिक गेन्नेडी पडल्का अपनी पांच अंतरिक्ष उड़ानों में कुल 878 दिन, 11 घंटे, 29 मिनट और 48 सेकंड अंतरिक्ष में बिता चुके हैं. गेन्नेडी 2017 में सेवानिवृत्त हो चुके हैं, जिसके बाद अब ओलेग कोनोनेंको इनके रिकॉर्ड को तोडेंगे. गेन्नेडी पडल्का भी रूसी अंतरिक्ष यात्री हैं. 


ओलेग कोनोनेंको 23 सितंबर तक अंतरिक्ष में रहेंगे- रिपोर्ट
एक रिपोर्ट के मुताबिक कोनोनेंको रूसी अंतरिक्ष राज्य एजेंसी रोस्कोस्मोस कॉस्मोनॉट कोर के कमांडर हैं, वे अपनी पांचवीं अंतरिक्ष उड़ान पर रहे हैं. इस यात्रा के दौरान वह 23 सितंबर तक अंतरिक्ष में रहेंगे. इस तरह से यदि यह प्रयास सफल हुआ तो कोनोनेंको अंतरिक्ष में 1,110 दिन बिता चुके होंगे.


यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी की वेबसाइट के अनुसार, 34 साल की उम्र में कोनोनेंको ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) कार्यक्रम के लिए चुने गए थे. इस दौरान अंतरिक्ष यात्रियों के समूह के साथ कोनोनेंको ने ट्रेनिंग शुरू की थी.


आईएसएस अंतरराष्ट्रीय परियोजना क्या है?
इंटरफैक्स समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार कोनोनेंको आईएसएस के 17वें मुख्य अभियान के हिस्से के रूप में 8 अप्रैल, 2008 को अपनी पहली अंतरिक्ष उड़ान पर गए और 24 अक्टूबर, 2008 को पृथ्वी पर लौट आए. आईएसएस उन कुछ अंतरराष्ट्रीय परियोजनाओं में से एक है जिस पर संयुक्त राज्य अमेरिका और रूस अभी भी सहयोग करते हैं. दिसंबर में रोस्कोस्मोस ने कहा कि नासा के साथ आईएसएस के लिए एक क्रॉस-फ़्लाइट कार्यक्रम 2025 तक बढ़ा दिया गया है.


यह भी पढ़ेंः कनाडा को सताया लोकतंत्र 'हाईजैक' होने का खतरा, खुफिया रिपोर्ट में इन देशों पर लगाया चुनाव में दखलअंदाजी का आरोप