Volodymyr Zelensky Remarks: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को शुरू हुए 15 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है. वहीं अब यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने जी-7 बैठक के दौरान कहा, ''आज की तारीख तक रूसी संघ का बखमुत पर कोई कब्जा नहीं है.'' इसके साथ ही अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस दौरान कहा, ''जेलेंस्की ने अमेरिका को आश्वासन दिया है कि यूक्रेन रूसी क्षेत्र पर हमला करने के लिए एफ-16 लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल नहीं करेगा.''


बता दें कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की इस समय जापान में हैं और वह जी-7 सम्‍मेलन में हिस्‍सा ले रहे हैं. यह सम्मेलन हिरोशिमा में आयोजित किया गया है. इस मौके पर जेलेंस्‍की ने जो बाइडेन के सामने कहा, ''आपको समझना होगा कि इस शहर में अब कुछ नहीं बचा है. रूस की सेना ने बखमुत में सब कुछ नष्‍ट कर दिया है. आज से बखमुत हमारे दिलों में हैं.'' 


वैगनर ग्रुप के चीफ ने किया था ये दावा


इससे पहले रूस की प्राइवेट आर्मी के वैगनर ग्रुप के चीफ येवगेनी प्रिगोझिन ने यह दावा किया था कि उन्होंने बखमुत पर विजय पा ली है. टेलीग्राम पर पोस्ट एक वीडियो में प्रिगोझिन ने दावा किया कि उनके लड़ाकों ने यूक्रेन के साथ सालभर से ज्यादा समय से चल रही सबसे लंबी खूनी लड़ाई का केंद्र बने पूर्वी यूक्रेन के बखमुत शहर पर कब्जा कर लिया है. हालांकि, उन्होंने माना कि उनके हमले में शहर में बड़े पैमाने पर बर्बादी भी हुई है. उनके वीडियो में खंडहर हो चुकी इमारतें और दूर से आ रही विस्फोट की आवाजें सुनाई दे रही थीं. यह वीडियो सामने आने के बाद यूक्रेन की उप रक्षा मंत्री हन्ना मलियार ने कहा कि लड़ाई जारी है. 


यह भी पढ़ें:-


Bageshwar Dham: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की दिल्ली-NCR में एंट्री, इस दिन से किया जाएगा कथा का आयोजन