Russia Ukraine War:  यू्क्रेन (Ukraine) के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि मारियुपोल शहर (Mariupol city) में बचाव कर्मियों को मलबे से 200 शव (Dead Bodies) मिले हैं. शहर के मेयर (Mayor) के सलाहकार पेट्रो एंड्रूयशेचेंको ने कहा कि ये शव एक ध्वस्त हो चुके मकान के बेसमेंट (Basement) से मिले हैं.


हाल ही में रूसी बलों ने मारियुपोल शहर पर पूरी तरह से कब्जा करने का दावा किया. करीब तीन महीने तक रूसी सैनिकों की घेराबंदी में रहा यह बंदरगाह शहर अब मलबे के ढेर में तब्दील हो गया है और यहां हजारों नागरिकों के मारे जाने की आशंका है. इस शहर से युद्ध की कुछ सबसे बदतर तस्वीरें सामने आई हैं. हालांकि इस दौरान शहर के अज़ोवस्टल स्टील प्लांट में छिपे  यूक्रेनी लड़ाकों ने जबरदस्त प्रतिरोध भी दिखाया.


21,000 लोग मारे गए- यूक्रेन
यूक्रेनी अधिकारियों का कहना है कि कम से कम 21,000 लोग मारे गए हैं. उन्होंने रूस पर मोबाइल श्मशान उपकरण लाकर भयावहता को छिपाने की कोशिश करने का आरोप भी लगाया है.


यूक्रेनी अधिकारियों यह भी आरोप लगाया है कि कुछ मृतकों को सामूहिक कब्रों में दफनाया गया था और रूसी हमलों ने एक प्रसूति अस्पताल और एक थिएटर को भी प्रभावित किया है जहां नागरिक शरण लिए हुए थे.


जेलेंस्की की रूस पर अधिकतम प्रतिबंध लगाए जाने की अपील
इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलदिमीर जेलेंस्की ने सभी रूसी बैंकों पर प्रतिबंध, रूसी तेल के आयात पर रोक और उसके (रूस के) साथ सभी व्यापार रोकने सहित रूस पर ‘‘अधिकतम प्रतिबंध’’ लगाये जाने की सोमवार को अपील की.


विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक 2022 को वीडियो लिंक के माध्यम से संबोधित करते हुए जेलेंस्की ने कहा कि यह ऐसा क्षण है जब यह निर्णय लिया जाएगा कि क्या एक ‘बर्बर ताकत’ विश्व को शासित करेगा.


वोलदिमीर जेलेंस्की (Voldimir Zelensky) ने कहा, ‘‘रूस (Russia ) पर अधिकतम प्रतिबंध (Sanctions) लगना चाहिए. रूसी तेल (Russian Oil ) के आयात पर रोक होना चाहिए. सभी रूसी बैंकों (Russian Banks) को प्रतिबंधित किया जाना चाहिए. रूस के साथ कोई व्यापार नहीं होना चाहिए. ’’


यह भी पढ़ें: 


Russia Ukraine War: यूक्रेन की मदद के लिए सामने आए 20 देश, मिसाइल, हेलीकॉप्टर समेत नए हथियार देने को तैयार


Video: टोक्यो में Quad की बैठक के बीच जापानी एयरस्पेस के नजदीक से गुजरे चीन और रूस के फाइटर जेट्स