Russia-Ukraine War: यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में गुरुवार को भारी बमबारी हुई. शहर के मेयर इहोर तेरखोव ने यह जानकारी दी. उन्होंने एक टेलीविजन संबोधन में कहा, "भारी विस्फोट, रूसी संघ शहर पर जमकर बमबारी कर रहा है." मेयर तेरखोव ने कहा कि पूर्वोत्तर शहर में करीब 10 लाख लोग रहते हैं, जबकि करीब 30 फीसदी आबादी पलायन कर चुकी है, जिनमें मुख्य रूप से महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं.


24 फरवरी को यूक्रेन पर रूसी हमले के साथ शुरू हुए इस युद्ध में कई यूक्रेनी शहर तबाह हो चुके हैं और लाखों नागरिकों को यूक्रेन से पलायन करने को मजबूर होना पड़ा है. संयुक्त राष्ट्र ने बुधवार को कहा है कि रूसी हमले के बाद से 50 लाख से अधिक यूक्रेनी नागिरकों ने अपना देश छोड़ दिया है.


रूस ने किया मिसाइल परीक्षण
युद्ध के बीच ही रूस ने बुधवार को जानकारी दी कि उसने अपनी नई सरमत इंटरकांटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि यह किसी भी मिसाइल रक्षा प्रणाली से बच सकती है और रूस को धमकाने वाले लोगों को ‘‘दो बार सोचने’’ पर मजबूर करती है. रूस की सरकारी अंतरिक्ष एजेंसी ने इस परीक्षण को ‘‘नाटो को तोहफा’’ बताया. जबकि पेंटागन ने इसे ‘‘नियमित’’ परीक्षण बताया और कहा कि वह इसे खतरा नहीं मानता है.


यूएन महासचिव ने लिखा पुतिन और जेलेंस्की को पत्र
इस बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को पत्र लिखकर ''यूक्रेन में शांति बहाली के वास्ते तत्काल कदमों पर चर्चा करने के लिए'' मॉस्को और कीव में उनकी अगवानी करने को कहा है.


महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने जानकारी दी कि मंगलवार दोपहर दो अलग-अलग पत्र रूस और यूक्रेन के स्थायी मिशनों को सौंपे गए. दुजारिक ने कहा कि इन पत्रों में महासचिव ने पुतिन से उन्हें मॉस्को में और जेलेंस्की को कीव में उनकी अगवानी करने के लिए कहा है.


यह भी पढ़ें: 


Afghanistan Blast: अफगानिस्तान की मस्जिद में विस्फोट, 20 लोगों की मौत, 65 घायल



संभावित खतरे को लेकर खाली कराई गई यूएस कैपिटल, बाद में पुलिस बोली- कोई खतरा नहीं