Russia on Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच दो महीने से अधिक वक्त से जंग जारी है. इस बीच रूसी सैनिकों ने संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस के यूक्रेन दौरे के समय कीव समेत कई इलाकों पर हमला किया था. रूस ने शुक्रवार को इस बात की पुष्टि की है कि उसने संयुक्त राष्ट्र महासचिव की यात्रा के दौरान कीव पर हवाई हमला किया. लगभग दो सप्ताह में यूक्रेनी राजधानी पर इस तरह का पहला हमला, और जिसमें एक पत्रकार की भी मौत हो गई. रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने एडवांस्ड और सटीक लंबी दूरी के हवाई-आधारित हथियार तैनात किए हैं. राहत और बचाव कर्मियों ने शुक्रवार को बताया था कि कीव पर हमले में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि इसमें कई लोग जख्मी भी हुए हैं. बताया जा रहा है कि हमले में दो इमारतें ध्वस्त हो गईं थी.
रूस ने माना कि यूएन प्रमुख के दौरे के वक्त किया था हमला
अमेरिका की ओर से वित्त पोषित रेडियो फ्री यूरोप/रेडियो लिबर्टी की प्रोड्यूसर वेरा गिरीच की उस वक्त जान चली गई, जब एक रूसी मिसाइल उस इमारत से टकरा गई, जहां वह कीव में रह रहीं थी. मीडिया समूह ने ये जानकारी दी है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि ये हमले संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस के साथ उनकी बातचीत के तुरंत बाद हुए. रूस द्वारा संयुक्त राष्ट्र और संगठन का प्रतिनिधित्व को अपमानित करने का एक प्रयास था. यूक्रेन के दौरे के दिन शुरुआत में यूएन प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने बुका और अन्य कीव उपनगरों का दौरा किया था जहां मास्को पर युद्ध अपराध करने का आरोप है. वहीं रूस ने नागरिकों की हत्या से इनकार किया है.
जेलेंस्की से मुलाकात से पहले पुतिन से मिले थे गुटेरस
बता दें कि संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने जेलेंस्की से मुलाकात के पहले मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की थी और शांति के लिए ठोस पहल का आग्रह किया था. यूएन प्रमुख गुटेरेस ने गुरुवार को कहा था कि 21वीं शताब्दी में जंग को स्वीकार नहीं किया जा सकता है. इसके साथ ही उन्होंने युद्ध अपराधों के आरोपों की अंतरराष्ट्रीय अपराध अदालत (ICC) से जांच कराने और जिम्मेदारी तय करने की मांग का भी समर्थन किया. साथ ही मारियुपोल की स्थिति को लेकर गंभीर चिंता जताते हुए उन्होंने वहां से नागरिकों की सुरक्षित निकासी को लेकर प्रयास तेज करने की बात कही थी.
ये भी पढ़ें:
Nuclear Weapons: परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करेंगे तानाशाह किम जोंग! दी ये चेतावनी