Ukraine Russia War:  यूक्रेन रूस युद्ध का आज 21वां दिन है. इस दौरान यूक्रेन के समर्थन को लेकर तीन देश, पोलैंड, चेक गणराज्य और स्लोवेनिया के पीएम मंगलवार को यूक्रेन की राजधानी पहुंचे. ये राजनेता जिस वक्त कीव में मौजूद थे उसी वक्त  सेना की ओर से कीव के नजदीकी इलाकों पर बमबारी की जा रही थी. 


वहीं मिली जानकारी के अनुसार तीनों प्रधानमंत्री ने लगभग तीन घंटे कीव में गुजारे. इस सिलसिले में पोलैंड के पीएम  मंत्री माटुस्ज़ मोराविकी ने फेसबुक रके माध्यम के कहा कि वे तीन देशों के पीएम के साथ कीव में थे. उन्होंने कहा कि रूस यूक्रेन पर लगातार हमले कर रहा है. यही वजह है कि दुनिया ने अपनी सुरक्षा की भावना खो दी है. उन्होंने कहा कि युद्ध में कई निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं. लो अपनी संपत्ति, अपना घर खो रहे हैं. इस त्रासदी को रोकने की हम पूरी कोशिश में लगे हैं और इसी सिलसिले में हम कीव भी पहुंचे थे. 


21 दिनों से जंग जारी 


बता दें कि युद्ध के 21वें दिन भी दोनों देशों के बीच जंग जारी है. इस बीच अमेरिका और उसके सहयोगी देश रूस पर लगातार प्रतिबंध लगा रहे हैं और दोनों देशों के राजनेताओं से बात कर जंग रोकने के प्रयास में लगे हुए हैं. इसी बीच यूक्रेन ने ऐलान कर दिया कि वह नाटो में शामिल नहीं होंगा. माना जा रहा है कि इस ऐलान के बाद रूस के कदम में नर्मी आएगी. तीनों देश के प्रधानमंत्री का यूक्रेन आना यह भी बताता है कि ये देश यूक्रेन के समर्थन में हैं.


ये भी पढ़ें:


कपिल सिब्बल के बाद संदीप दीक्षित ने भी बोला गांधी परिवार पर हमला, कहा- पार्टी में कोई बड़ा लीडर नहीं बचा


Asaduddin Owaisi on Hijab: HC के फैसले पर बोले ओवैसी- 'हिजाब भी इबादत, एक धर्म को निशाना बनाया गया'