Russia-Ukraine war Live Updates: रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के Dnipro में की बमबारी, Lutsk में हमला, 4 सैनिकों की मौत
Russia-Ukraine war Live Updates: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने पहली बार इस बात का खुलासा किया है कि आखिर क्यों नाटो या अमेरिका इस युद्ध से दूर है.
ABP Live Last Updated: 12 Mar 2022 01:42 PM
बैकग्राउंड
Russia-Ukraine war Live Updates: यूक्रेन रूस के युद्ध को पूरे 17 दिन हो गए है. हर बीतते समय के साथ ही दोनों देशों के बीच चल रही जंग पेचिदा होता जा...More
Russia-Ukraine war Live Updates: यूक्रेन रूस के युद्ध को पूरे 17 दिन हो गए है. हर बीतते समय के साथ ही दोनों देशों के बीच चल रही जंग पेचिदा होता जा रहा है. दोनों दोशों में से कोई पक्ष झुकने को तैयार नहीं है. वहीं दूसरी तरफ इन यूक्रेन रूस की लड़ाई ने दुनिया के अन्य कईं देशों के राजनेताओं को चिंता में डाल दिया है. फिलहाल रूस की ओर से यूक्रेन के कई शहरों पर मले किए जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार बीते 17 दिनों में यूक्रेन के 1,00,000 नागरिक क्राको और करीब 2,00,000 नागरिक वारसॉ में शरण लेने पहुंचे हैं. शरणार्थियों की संख्या इतना ज्यादा हो गई है कि अब दोनों ही देश पलायन कर रहे लोगों को स्वीकार करने में असमर्थ हैं. इस बीच कल यानी शुक्रवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने पहली बार इस बात का खुलासा किया है कि आखिर क्यों नाटो या अमेरिका इस युद्ध से दूर है. जो बाइडन ने शुक्रवार को बताया कि नाटो और रूस का सीधा टकराव तीसरे विश्व युद्ध को जन्म दे सकता है. ऐसे में अब साफ है कि क्यों नाटो और अमेरिका खुलकर यूक्रेन के सपोर्ट में युद्ध में शामिल नहीं हो रहे. रूस लगातार दे चुका है धमकीबता दें कि युद्ध शुरू होने से पहले और युद्ध के शुरू होने के बाद भी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन कई बार अमेरिका और नाटो के सदस्य देशों को धमकी दे चुके हैं कि अगर कोई भी देश यूक्रेन से चल रहे युद्ध में शामिल होगा उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. युद्ध शुरू होते ही पुतिन ने अपनी परमाणु टीम को भी अलर्ट पर डाल दिया था. इससे भी कई देश चिंतित हो गए थे. रूस शक्तिशाली देश है और उसके समर्थन में भी कई देश हैं. अगर यूक्रेन के अलावा कोई और देश इस युद्ध में शामिल होता है तो समस्या और बढ़ सकती है और यह युद्ध दो देशों से हटकर विश्व युद्ध का रूप ले लेगा. ये भी पढ़ें:Russia-Ukraine war: मॉस्को के खिलाफ एक और प्रतिबंध, अमेरिका ने रूस से वापस लिया सर्वाधिक तरजीह वाले देश का दर्जाUkraine Russia War: यू्क्रेन पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का बड़ा बयान, कहा - पुतिन को चुकानी होगी कीमत
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
कीव ओब्लास्ट में रातभर बमबारी
यूक्रेन रूस वार का आज 17वां दिन है. यूक्रेन में रूसी सेना ने रातभर कीव ओब्लास्ट में हमले किए हैं. रूसी मीडिया के अनुसार कीव के 36 किमी दक्षिण में वासिलकिव में एक तेल डिपो रूसी बमबारी में तबाह हो गया.