Russia Rice Import Ban: पाकिस्तान से चावल के आयात (Import) को लेकर रूस ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. उसने पाकिस्तान को फिर से चावल के आयात पर प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दी है. रूस का कहना है कि अगर भविष्य में आने वाली चावल की खेप में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया तो फिर से इंपोर्ट पर बैन लगा दिया जाएगा. बता दें कि चावल में कीड़े मिलने पर रूस ने पहले भी पाकिस्तान से आयातित चावल पर बैन लगाया था. हालांकि, बाद में 2021 में इसे हटा लिया गया था. रूस की तरफ से फिर ऐसी चेतावनी दी गई है.


दरअसल, रूस की पशु चिकित्सा और फाइटोसैनिटरी निगरानी (FSVPS) एजेंसी ने पाकिस्तान से आयातित चावल की खेप पर अंतरराष्ट्रीय और फाइटोसैनिटरी नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया है. इसको लेकर एक अधिसूचना भी जारी की गई है. इसमें बताया गया कि 2 अप्रैल को पाकिस्तान से आए चावल की खेप में एक प्रकार का कीड़ा पाया गया है. रूस ने इसको लेकर पाकिस्तानी दूतावास को एक नोटिस जारी कर तुरंत मामले की जांच कराने को कहा है. 


नोटिस के मुताबिक, रूस ने पाकिस्तानी दूतावास में संबंधित अधिकारी से भविष्य में इस तरह के उल्लंघन को रोकने के लिए कहा है और कृषि उत्पादों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए फाइटोसैनिटरी मानकों का पालन करने को कहा है।


नोटिस किया जारी
रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान दूतावास ने रूस के इस नोटिस को खाद्य सुरक्षा मंत्रालय के पादप संरक्षण विभाग और संबंधित अधिकारियों के पास भेजा है. इसमें कहा गया है कि तुरंत मामले की जांच की जाए और चावल निर्यात पर किसी भी तरह के प्रतिबंध से बचने के लिए जांच रिपोर्ट रूस को भेजी जाए


पहले भी लगाया था प्रतिबंध
बता दें कि रूस ने पहले भी 2019 में इसी तरह के आधार पर प्रतिबंध लगाया था, जो लगभग 2 साल तक लगा रहा. दोनों पक्षों के अधिकारियों के बीच कई दौर की बातचीत के बाद इसे हटा लिया गया. इससे पहले दिसंबर 2006 में रूस ने भी खाद्य सुरक्षा मानकों पर खरा नहीं उतरने पर पाकिस्तान से चावल का आयात रोक दिया था. चावल में कीड़े मिलने के कारण रूस ने पाकिस्तान से आयात प्रतिबंधित कर दिया था.


ये भी पढ़ें:


Pakistan Election Updates : पंजाब-बलूचिस्तान समेत कई शहरों इंटरनेट-कॉल सेवा बंद, आर्मी तैनात... PAK में 21 सीटों पर हो रहा उपचुनाव