Run For Modi In London : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के समर्थन में लंदन में रविवार को 'रन फॉर मोदी' और फ्लैश मॉब कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें लंदन में रहने वाले सैकड़ों भाजपा समर्थकों ने मोदी मोदी के नारे लगाए. ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी यूके के महासचिव सुरेश मंगलगिरी ने बताया कि 2019 में भी उन्होंने चुनाव के दौरान ऐसा ही कार्यक्रम का आयोजन किया था, तब भी लोगों ने इसी तरह भाजपा के प्रति अपना प्यार दिखाया था. आज भी लोगों में भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी के लिए वही प्यार और उत्साह है. 


उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनाना, आर्टिकल 370 हटाना जैसे कई कार्य भाजपा ने किए हैं, जो एक हिंदुस्तानी होने के नाते हम समझ सकते हैं कि ये कितने आवश्यक थे। हाथ में भारत और भाजपा के झंडे लिए निकले लोगों ने लंदन की सड़कों पर भारत माता की जय और वंदे मातरम के जयकारे लगाए. वहीं हर हर मोदी, घर घर मोदी, अबकी बार 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार के नारे लगाए.


बारिश के बावजूद निकाला मार्च
रन फॉर मोदी कार्यक्रम के दौरान बारिश आने लगी थी, लेकिन तब भी लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ. कार्यक्रम में भारी भीड़ देखी गई, जिसमें 500 से अधिक लोग शामिल थे. मोदी समर्थकों ने वेस्टमिंस्टर पियर से अपना मार्च शुरू किया जो लंदन के बीच इलाकों होकर गुजरा और टावर ब्रिज पर समाप्त हुआ. ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी यूके के उपाध्यक्ष आनंद आर्य ने बताया कि इस आयोजन से लंदन में रहने वाले भारतीयों में एकजुटता दिखाई गई. उन्होंने कार्यक्रम में हिस्सा लेने और समर्थन के लिए भारतीय समुदाय के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया. बारिश के मौसम की स्थिति में इतने लोगों का आना वास्तव में सराहनीय है


चुनाव प्रचार करते नजर आए समर्थक
रविवार को हुए इस कार्यक्रम में समर्थक भाजपा के लिए चुनाव प्रचार करते नजर आए. सभी ने एक हाथ में भाजपा का झंडा भी लिया हुआ था. जारी रिपोर्ट के मुताबिक, हाथ में भारत और भाजपा के झंडे लिए निकले लोगों ने लंदन की सड़कों पर भारत माता की जय के नारे लगाए. साथ ही हर हर मोदी, घर घर मोदी, अबकी बार 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार के नारे लगाए