Britain Political Crisis: एक बार फिर ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव (Britain Prime Minister Elections) होने हैं. लिज ट्रस (Liz Truss) के इस्तीफे के बाद यहां राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. हालांकि, इसका सीधा फायदा भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) को होता दिख रहा है. वह फिलहाल इस रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. उनके अलावा बोरिस जॉनसन और वरिष्ठ कैबिनेट सदस्य पेनी मोर्डौंट भी इस रेस में शामिल हैं. 


लिज ट्रस (Liz Truss) ने गुरुवार (20 अक्टूबर) को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. ऐसे में अब एक बार फिर यहां सियासी संकट बढ़ गया है. देश को फिर से अपना प्रधानमंत्री चुनना है. लिज के इस्तीफे के बाद सवाल उठने लगा है कि आखिर अब कौन ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री बनेगा. पीएम पद की  रेस में कई नाम है, लेकिन दो नाम जो सबसे आगे चल रहे है वो है भारतीय मूल के ऋषि सुनक और पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन. 


100 कंजर्वेटिव नेताओं का समर्थन


सबसे बड़ी बात यह है कि नामांकन प्रक्रिया की दौड़ में सुनक ने बाजी मार ली है. उन्हें नामांकन के लिए जरूरी 100 कंजर्वेटिव नेताओं का समर्थन मिल गया है. 24 अक्टूबर को नामांकन का आखिरी दिन है. लिज के इस्तीफे के बाद सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी को एक हफ्ते में यूनाइटेड किंगडम के नए प्रधानमंत्री की शपथ दिलानी होगी. जाहिर है पार्टी को चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर नेता चुनने का काम तेजी से करना होगा.  


चुनाव में हो सकती है कजर्वेटिव पार्टी की हार 


वहीं, सर्वे के मुताबिक अगर आज ब्रिटेन में चुनाव होता है तो कजर्वेटिव पार्टी की बड़ी हार हो सकती है. लिहाजा पार्टी चुनाव नहीं चाहती है. पीएम की रेस में भले ही कई चेहरे हों, लेकिन ऋषि सुनक की गहरी सियासी पैठ से उम्मीदें बढ़ गई हैं. वह हाल ही में हुए चुनाव के दौरान लगातार लोगों के बीच पहुंच रहे थे. यह भी एक कारण है कि कहीं न कहीं वह अभी भी लोगों के दिमाग में एक उम्मीदवार के रूप में सबसे आगे होंगे. 


ये भी पढ़ें:


Chinese President Election: आज पूरा होगा CPC कांग्रेस का महासम्मेलन, शी जिंनपिंग के लिए पेश होगा प्रस्ताव


Liz Truss: लिज ट्रस को हर साल मिलेंगे एक करोड़ रुपये, मात्र 45 दिनों तक रहीं पीएम