Rapper PnB Rock killed in Los Angeles: अमेरिकी रैपर पीएनबी रॉक (Rapper PnB Rock) को खाना खाते समय एक रेस्टोरेंट (Restaurant) में गोली मार दी गई. गोली लगने से रैपर की मौत हो गई. पुलिस (Police) ने यह जानकारी दी. अमेरिका के पेन्सिल्वेनिया (Pennsylvania) के फिलाडेल्फिया (Philadelphia) के रहने वाले रैपर पीएनबी रॉक को 2016 में आए उनके 'सेल्फिश' गाने को लेकर शौहरत मिली थी.


द टाइम्स ने कानून प्रवर्तन सूत्रों (Law Enforcement Sources) के हवाले से लिखा कि गायक को सोमवार दोपहर को दक्षिण लॉस एंजिल्स (South Los Angeles) में रोसकोज चिकन एंड वेफल्स रेस्टोरेंट में एक लूट के दौरान घातक रूप से गोली मार दी गई. लॉस एंजिल्स की पुलिस अधिकारी केली मुनिज (Kelly Muniz) ने कहा, गोलीबारी दोपहर 1:15 बजे मेन स्ट्रीट और मैनचेस्टर एवेन्यू के प्रसिद्ध भोजनालय में हुई. उन्होंने कहा कि वह पीड़ित की पहचान उजागर नहीं करेंगी. 


लुटेरे ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम


30 वर्षीय रैपर पीएनबी रॉक का असली नाम रैकिम एलन था. वह अपनी प्रमिका के साथ रेस्टोरेंट आए थे. उनके इंस्टाग्राम पर जगह को टैग करने के साथ एक तस्वीर पोस्ट की गई थी जिसे बाद में हटा लिया गय था. पुलिस अधिकारी ने कहा कि लुटेरों ने पीड़ित पर बंदूक तानते हुए धमकी दी कि उनके पास जो कुछ भी है, वो उन्हें दे दें. सूत्रों का कहना है कि लुटेरों की नजर रॉक की ज्वैलरी पर थी. मुनिज ने बताया कि लुटेरे ने पीड़ित को गोली मार दी और बाहर आ गया, इसके बाद पार्किंग से होते हुए फरार हो भाग गया. 


कानून प्रवर्तन के सूत्रों ने बताया कि संदिग्ध को पहचानने के लिए रेस्टोरेंट के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है, साथ ही आसपास की दुकानों के कैमरों भी खंगाले जा रहे हैं. यह भी देखा जा रहा है कि संदिग्ध चलकर आया था या किसी वाहन से आया था. रॉक का जन्म 9 दिसंबर 1991 को फिलाडेल्फिया में हुआ था. उन्होंने एक मैग्जीन को बताया था कि 19 वर्ष की उम्र में ड्रेक के 'टेक केयर' एल्बम को सुनने के बाद उन्हें संगीत के लिए काम करने की प्रेरणा मिली थी.


ये भी पढ़ें


SCO Summit 2022: दो साल बाद पहली बार चीन से बाहर निकलेंगे राष्ट्रपति जिनपिंग, SCO शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल


Pakistan Floods: न मस्जिदें बचीं, न मदरसे, न ही मकान और फसलें, पाकिस्तान में नदियां शांत हुईं तो दिखे तबाही के निशान