PM Modi Honours Trinidad and Tobago Award: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को त्रिनिदाद एंड टोबैगो के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो’ से नवाजा गया. यह उपलब्धि इसलिए और भी ऐतिहासिक बन गई क्योंकि वे इस सम्मान को पाने वाले पहले विदेशी नेता बन गए हैं. इस सम्मान को त्रिनिदाद एंड टोबैगो की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कांगालू ने दिया.

प्रधानमंत्री मोदी ने इस सम्मान को 140 करोड़ भारतीयों की ओर से स्वीकार करते हुए कहा कि यह भारत और त्रिनिदाद के बीच गहरे संबंधों का प्रतीक है. यह सम्मान दर्शाता है कि प्रधानमंत्री मोदी की अंतरराष्ट्रीय छवि केवल एक नेता की नहीं, बल्कि वैश्विक प्रेरणास्रोत की बन चुकी है.

इससे पहले भी त्रिनिदाद की पूर्व प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर ने मोदी के वैश्विक नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए यह सम्मान देने की घोषणा की थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक 25 अंतरराष्ट्रीय नागरिक सम्मानों से नवाजे जा चुके हैं. यह संख्या न केवल किसी भारतीय प्रधानमंत्री के लिए अभूतपूर्व है, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी अत्यधिक प्रभावशाली मानी जाती है.

कई देशों से PM मोदी को महत्वपूर्ण सम्मान 

दुनिया के कई देशों ने महत्वपूर्ण सम्मान से पीएम मोदी को नवाज चुके हैं. इससे पहले पीएम मोदी को कई सारे देशों से पुरस्कार मिला है, जो इस प्रकार है.

ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना – घाना

ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस III – साइप्रस

ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर – कुवैत

श्रीलंका मित्र विभूषण – श्रीलंका

ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन – मॉरीशस

ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस – गुयाना

डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर – डोमिनिका

ग्रैंड कमांडर ऑफ़ द ऑर्डर ऑफ़ द नाइजर (GCON) – नाइजीरिया

इन सम्मानों के माध्यम से यह स्पष्ट होता है कि भारत की विदेश नीति अब एक निष्क्रिय साझेदार की नहीं, बल्कि वैश्विक मंच पर एक निर्णायक शक्ति की बन चुकी है.

वैश्विक संस्थाओं से भी मिली मान्यता 

केवल राष्ट्र ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं भी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को मान्यता दे रही हैं. कुछ उल्लेखनीय संस्थाओं में जैसे संयुक्त राष्ट्र (UN),गेट्स फाउंडेशन,सीईआरए (CERA). सेओल पीस प्राइज़ फाउंडेशन और  फिलिप कोटलर पुरस्कार समिति शामिल है.ये सम्मान मोदी की नीतियों, विशेषकर कोविड-19 महामारी में मानवीय सहायता, स्वच्छ ऊर्जा मिशन और डिजिटल भारत जैसे अभियानों की वैश्विक सराहना को दर्शाते हैं.

भारत की कूटनीतिक सफलता और विपक्ष की आलोचना 

भारतीय जनता पार्टी ने इन अंतरराष्ट्रीय सम्मानों की तुलना करते हुए कांग्रेस पार्टी पर कटाक्ष भी किए हैं. भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि मोदी को जहां 25 अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हुए हैं, वहीं पूर्व प्रधानमंत्रियों नेहरू, इंदिरा गांधी और मनमोहन सिंह को मिलाकर मात्र 6 सम्मान मिले.यह तुलना बताती है कि मौजूदा नेतृत्व में भारत की वैश्विक साख कितनी मजबूत हुई है. हालांकि आलोचक यह भी तर्क देते हैं कि कूटनीतिक संबंध और नेतृत्व का मूल्यांकन केवल सम्मानों से नहीं, बल्कि दीर्घकालिक स्थिरता और समावेशिता से किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Bilawal Bhutto: कहां छिपा है मौलाना मसूद अजहर? सवाल का जवाब न देते हुए भी आतंकी का पता बता गए बिलावल भुट्टो