PM Modi US Visit Photos: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (13 फरवरी, 2025) को अमेरिका के टेक अरबपति एलन मस्क से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान एलन मस्क के साथ उनकी गर्लफ्रेंड शिवोन ज़िलिस और तीन बच्चे भी साथ नजर आए. खास बात ये है कि ब्लेयर हाउस में मुलाकात के दौरन पीएम मोदी ने एलन मस्क के बच्चों को उपहार भी दिए. पीएम मोदी के हाथ में उपहार देखकर बच्चे बेहद खुश हो गए थे. 

पीएम मोदी ने एलन मस्क के बच्चों को तीन किताबें उपहार में दी. उन्होंने बच्चों को नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर की "द क्रिसेंट मून", द ग्रेट आरके नारायण कलेक्शन और पंडित विष्णु शर्मा की पंचतंत्र दी. पीएम मोदी ने इस मीटिंग की तस्वीरों को एक्स पर शेयर भी किया, जिसमें बच्चें ये किताबें पढ़ते नजर आ रहे हैं. उन्होंने पोस्ट में लिखा, “एलन मस्क के परिवार से मिलना और कई विषयों पर बात करना भी बहुत अच्छा लगा.” 

12 बच्चों के पिता हैं एलन मस्क

रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2021 में एलन मस्क और शिवोन ज़िलिस के जुड़वा बच्चे हुए थे. शिवोन ज़िलिस मस्क की ब्रेन टेक्नोलॉजी स्टार्टअप न्यूरालिंक कंपनी में एक्जीक्यूटिव हैं. इसके बाद उन्होंने ये भी बताया कि उनको तीसरा बच्चा भी हुआ है. एलन मस्क 12 बच्चों के पिता हैं. 

कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई चर्चा

वहीं बैठक को लेकर पीएम मोदी का कहना है कि एलन मस्क के साथ उनकी बहुत अच्छी बैठक हुई. उन्होंने एक्स पर कहा, “दोनों के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसमें अंतरिक्ष, गतिशीलता, प्रौद्योगिकी और नवाचार भी शामिल हैं. मैंने सुधार और 'न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन' को आगे बढ़ाने की दिशा में भारत के प्रयासों के बारे में बात की." 

यह भी पढ़ें- India Energy Week 2025: EV को लेकर कैसे आएगी तेजी, क्या होने जा रहा बड़ा बदलाव? एनर्जी वीक में एक्सपर्ट्स ने सब समझाया