PM Modi US Visit: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के साथ बैठक के बाद गुरुवार (22 जून) को कहा कि भारत और अमेरिका साल 2024 तक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में भारतीय अंतरिक्ष यात्री भेजने के लिए गठजोड़ कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद बाइडेन ने कहा कि भारत (India) और अमेरिका (America) एक साथ विकास के लिए करीब-करीब हर मानवीय कोशिशों में गठजोड़ कर रहे हैं.

हेल्थ से लेकर स्पेस टेक्नोलॉजी पर विस्तारअमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि कैंसर, मधुमेह जैसी बीमारियों के टेस्टिंग और इलाज के नये रास्ते तैयार करने में गठजोड़ से लेकर मानवयुक्त अंतरिक्ष उड़ान और 2024 तक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में भारतीय अंतरिक्ष यात्री भेजने आदि में गठजोड़ कर रहे हैं. वहीं, भारत के अर्टेमिस संधि में शामिल होने का फैसले की घोषणा के बारे में मोदी ने कहा कि हमने अंतरिक्ष सहयोग में नया कदम आगे बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच गठजोड़ की असीमित संभावनाएं हैं.

भारत का गगनयान स्पेसशिपउल्लेखनीय है कि 1967 के बाह्य अंतरिक्ष संधि पर आधारित अर्टेमिस संधि असैन्य अंतरिक्ष में खोजबीन को दिशानिर्देशित करने के लिए तैयार किये गये गैर-बाध्यकारी सिद्धांतों का एक सेट है. यह 2025 तक चांद पर इंसानों को फिर से भेजने का अमेरिका नीत प्रयास है, जिसका लक्ष्य मंगल और अन्य ग्रहों तक अंतरिक्ष की खोजबीन करना है.

वहीं, भारत पहला मानवयुक्त स्पेसशिप गगनयान भेजने की योजना बना रहा है, जो साल 2024 के अंत या 2025 के शुरुआत में हो सकता है. इससे पहले व्हाइट हाउस के अधिकारी ने कहा था कि नासा और इसरो इस वर्ष मानव युक्त अंतरिक्ष उड़ान के लिए सामरिक ढांचा विकसित कर रहे हैं. 

भारत में सेमीकंडक्टर प्लांटसेमीकंडक्टर के क्षेत्र में अमेरिकी कंपनियां भारत में सेमीकंडक्टर व्यवस्था के निर्माण के लिए गठजोड़ कर रहे हैं. चिप कंपनी माइक्रोन टेक्नोलॉजी ने बयान में कहा कि माइक्रोन गुजरात में सेमीकंडक्टर परीक्षण और असेंबली प्लांट लगाएगी और इसमें कुल 2.75 अरब डॉलर का निवेश किया जाएगा.

माइक्रोन ने कहा कि दो चरणों में विकसित किए जाने वाले इस प्लांट पर वह अपनी तरफ से 82.5 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी. बाकी राशि का निवेश केंद्र और राज्य सरकारों के तरफ से किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:PM Modi US Visit: पीएम मोदी के यूएस दौरे के बीच इस पाकिस्तानी शख्स का वीडियो वायरल, कहा- 'इंडिया अमेरिका का गुलाम हम नहीं हैं..'