PM Modi Kuwait Visit Highlights: खत्म हुआ पीएम मोदी का दो दिवसीय कुवैत दौरा, वापस भारत के लिए रवाना
PM Modi Kuwait Visit Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुवैत के बयान पैलेस में औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल सबाह भी मौजूद रहे.
एबीपी लाइव डेस्कLast Updated: 22 Dec 2024 07:15 PM
बैकग्राउंड
PM Modi Kuwait Visit Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (21 दिसंबर, 2024) को राज्य के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के निमंत्रण पर दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुंचे....More
PM Modi Kuwait Visit Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (21 दिसंबर, 2024) को राज्य के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के निमंत्रण पर दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुंचे. रविवार को दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुवैत के बयान पैलेस में औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और देश के सर्वाच्च सम्मान 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से नवाजा गया है. इस अवसर पर कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल सबाह भी मौजूद रहे.पीएम ने बीते दिन कुवैत में वहां रह रहे भारतीय प्रवासियों से मुलाकात भी की थी और वहां काम कर भारतीय कामगारों से उनके शिविरों में मिले. 43 सालों में कुवैत की यात्रा करने वाले नरेंद्र मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं, जिनका खाड़ी देश के वरिष्ठ अधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. अपनी यात्रा से पहले, प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और कुवैत पश्चिम एशिया में शांति, सुरक्षा और स्थिरता में साझा हित रखते हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने 'एक्स' पर लिखा, "कुवैत में गर्मजोशी से स्वागत हुआ. यह 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है और इससे बेशक कई क्षेत्रों में भारत-कुवैत मित्रता मजबूत होगी. मैं आज और कल के लिए निर्धारित कार्यक्रमों के लिए उत्सुक हूं."पीएम मोदी के आगमन पर कुवैत के प्रथम उप प्रधानमंत्री शेख फहाद यूसुफ सऊद अल-सबा ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, "एक नया अध्याय शुरू हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुवैत पहुंचे. कुवैत के प्रथम उप प्रधानमंत्री शेख फहाद यूसुफ सऊद अल-सबा, विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल-याह्या और कई अन्य मंत्रियों और गणमान्य व्यक्तियों ने हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया."यात्रा के दौरान पीएम मोदी कुवैत के नेतृत्व के साथ चर्चा करेंगे और भारतीय समुदाय से मुलाकात की. कुवैत रवाना होने से पहले उन्होंने कहा कि शीर्ष कुवैती नेतृत्व के साथ उनकी वार्ता भारत और कुवैत के बीच भविष्य की साझेदारी के लिए एक रोडमैप तैयार करने का अवसर होगी. उन्होंने कहा, "हम कुवैत के साथ पीढ़ियों से जारी ऐतिहासिक संबंधों को बहुत महत्व देते हैं. हम न केवल मजबूत व्यापार और ऊर्जा भागीदार हैं, बल्कि पश्चिम एशिया क्षेत्र में शांति, सुरक्षा, स्थिरता व समृद्धि से भी हमारे साझा हित जुड़े हैं."पीएम मोदी ने कहा कि वह कुवैत के अमीर, युवराज और प्रधानमंत्री के साथ अपनी बैठक को लेकर काफी उत्सुक हैं. प्रधानमंत्री 26 वें अरेबियन गल्फ कप के उद्घाटन समारोह में भी शामिल हुए. कुवैत की यात्रा करने वाली अंतिम भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी थीं, जिन्होंने 1981 में इस देश की यात्रा की थी.
पीएम मोदी दो दिनों के कुवैत दौरे के बाद भारत के लिए रवाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत राज्य के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर कुवैत की अपनी 2 दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद कुवैत से दिल्ली के लिए रवाना हुए.
पीएम मोदी ने किन मुद्दों पर कुवैत के अमीर से की चर्चा, MEA ने बताया
MEA सचिव (CPV & OIA) अरुण कुमार चटर्जी ने पीएम मोदी के विदेश दौरे को लेकर कहा, "पीएम मोदी ने यह भी भरोसा जाहिर किया कि कुवैत की अध्यक्षता में भारत-जीसीसी संबंध और मजबूत होंगे. पीएम मोदी ने कुवैत के प्रधानमंत्री अहमद अल-अब्दुल्ला अल-अहमद अल-सबाह के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की. उन्होंने राजनीतिक, व्यापार, निवेश, ऊर्जा, रक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा, प्रौद्योगिकी, सांस्कृतिक और लोगों से लोगों के संबंधों सहित क्षेत्रों में रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा की."
विदेश मंत्री ने दिया पीएम मोदी के कुवैत दौरा के ब्योरा
MEA सचिव (सीपीवी और ओआईए) अरुण कुमार चटर्जी ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी 21 दिसंबर की सुबह कुवैत पहुंचे. यह 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का कुवैत दौरा था. एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत कुवैत के उपप्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और गृह मंत्री फैहद यूसुफ अल-सबा, विदेश मंत्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने किया. होटल में प्रधानमंत्री मोदी का भारतीय प्रवासी समुदाय के लगभग 200 सदस्यों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया."
उन्होंने आगे कहा, "आज सुबह प्रधानमंत्री मोदी को औपचारिक स्वागत दिया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. इसके बाद प्रधानमंत्री ने कुवैत के अमीर से मुलाकात की, जो उनके साथ पहली बैठक थी. दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के लिए अपनी पूरी प्रतिबद्धता को दोहराया."
अरुण कुमार चटर्जी ने बताया, "प्रधानमंत्री मोदी ने कुवैत में भारतीय समुदाय के योगदान की सराहना की और कुवैत में उनके विकास में उनके योगदान की प्रशंसा की. प्रधानमंत्री ने इस महीने की शुरुआत में सफलतापूर्वक आयोजित GCC सम्मेलन के लिए कुवैत के अमीर को बधाई दी."
उन्होंने यह भी कहा, "प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत राज्य का सर्वोच्च पुरस्कार 'मुकरक अल कबीर' प्रदान किया गया. प्रधानमंत्री ने इस पुरस्कार को 1.4 अरब भारतीयों की ओर से स्वीकार किया. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कुवैत के क्राउन प्रिंस से भी मुलाकात की."
भारत और कुवैत के रिश्तों को नई दिशा, रणनीतिक साझेदारी पर सहमति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत के अमीर, शेख मेशाल अल-अहमद अल-जाबेर अल-सबह के साथ मुलाकात की. इस महत्वपूर्ण बैठक में दोनों देशों के बीच सहयोग को नए आयाम देने पर चर्चा हुई. बैठक में फार्मास्यूटिकल्स, आईटी, फिनटेक, इंफ्रास्ट्रक्चर और सुरक्षा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में साझेदारी को गहरा करने पर जोर दिया गया. दोनों नेताओं ने भारत और कुवैत के बीच घनिष्ठ संबंधों को मजबूत करते हुए इसे रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक ले जाने का फैसला किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने इस सहयोग पर विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि यह मित्रता आने वाले समय में और भी प्रगाढ़ होगी. यह कदम भारत-कुवैत के संबंधों को आर्थिक और रणनीतिक स्तर पर नई ऊंचाई पर ले जाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
पीएम मोदी ने कुवैत के क्राउन प्रिंस सबा अल-खालिद अल-सबा की मुलाकात
प्रधानमंत्री मोदी ने कुवैत के क्राउन प्रिंस सबा अल-खालिद अल-सबा से मुलाकात की है. इसके अलावा पीएम मोदी ने कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के साथ भी बैठक की है.
कुवैत ने पीएम मोदी को अपना सर्वोच्च सम्मान द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर से किया सम्मानित
कुवैत ने पीएम मोदी को अपना सर्वोच्च सम्मान द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर से सम्मानित किया. पीएम मोदी को किसी देश की ओर से दिया गया यह 20वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है.
मुबारक अल कबीर का सम्मान कुवैत का नाइटहुड सम्मान है. यह सम्मान राज्य के प्रमुखों और विदेशी संप्रभु और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दोस्ती के संकेत में प्रदान किया जाता है. इससे पहले यह पुरस्कार बिल क्लिंटन, प्रिंस चार्ल्स और जॉर्ज बुश जैसे विदेशी नेताओं को दिया जा चुका है.
प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
प्रधानमंत्री का कुवैत में रस्मी स्वागत हुआ और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. पीएम मोदी को कुवैत के बायन पैलेस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. समारोह के दौरान कुवैत के अमीर, शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल सबाह भी उपस्थित थे.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक्स एक्स पर दोनों देशों के नेताओं की बैठक का ब्यौरा भी साझा किया. प्रधानमंत्री ने कहा, "ऐतिहासिक यात्रा पर विशेष स्वागत! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत के बायन पैलेस में औपचारिक स्वागत और गार्ड ऑफ ऑनर के लिए पहुंचे. कुवैत के प्रधान मंत्री एचएच शेख अहमद अब्दुल्ला अल-अहमद अल-सबा की ओर से गर्मजोशी से स्वागत किया गया. एचएच अमीर, क्राउन प्रिंस और कुवैत के पीएम के साथ व्यापक बातचीत आगे है.
भारत में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इको-सिस्टम: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने इवेंट को संबोधित करते हुए कहा, "आज का भारत एक नए मिजाज के साथ आगे बढ़ रहा है.आज भारत, दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी इकोनॉमी है. आज दुनिया का नंबर वन फिनटेक इको-सिस्टम भारत में है. आज दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इको-सिस्टम भारत में है. आज भारत, दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता देश है. भविष्य का भारत, दुनिया के विकास का हब होगा..दुनिया का ग्रोथ इंजन होगा."
भारत, दुनिया की स्किल डिमांड को पूरा करने का रखता है सामर्थ्य: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, "भारत के स्टार्टअप, फिनटेक से हेल्थकेयर तक, स्मार्ट सिटीज से ग्रीन टेक्नोलॉजी तक कुवैत की हर जरूरत के लिए cutting edge solutions बना सकते हैं. भारत का स्किल्ड यूथ, कुवैत की फ्यूचर जर्नी को भी नई स्ट्रेंथ दे सकता है. भारत में आज दुनिया की स्किल कैपिटल बनने का भी सामर्थ्य है. इसलिए भारत, दुनिया की स्किल डिमांड को पूरा करने का सामर्थ्य रखता है."
'कुवैत ने की वो मदद, जो सिर्फ भाई ही कर सकता है', कुवैत में हुए अग्निकांड को लेकर पीएम ने कहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाला मोदी इवेंट के दौरान कहा, "इसी साल जून में यहां कुवैत में इतना बड़ा हादसा हुआ- जो अग्निकांड हुआ, इसमें अनेक भारतीयों ने अपना जीवन खोया, जब मुझे ये खबर मिली तो काफी चिंता हुई, कुवैत ने की वो मदद, जो सिर्फ भाई ही कर सकता है."
कुवैत ने हिंदुस्तान को Liquid Oxygen की सप्लाई दी सबसे ज्यादा जरूरत में दी: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, "जब भारत को सबसे ज्यादा जरूरत पड़ी, तो कुवैत ने हिंदुस्तान को Liquid Oxygen की सप्लाई दी. His Highness The Crown Prince ने खुद आगे आकर सबको तेजी से काम करने के लिए प्रेरित किया. मुझे संतोष है कि भारत ने भी कुवैत को वैक्सीन और मेडिकल टीम भेजकर इस संकट से लड़ने का साहस दिया."
हिंदुस्तान से यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री को यहां आने में लग गए 4 दशक : पीएम मोदी
हाला मोदी कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, "मेरे लिए ये पल बहुत खास है. चार दशक से भी ज्यादा समय यानी 43 साल बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री कुवैत आया है. हिंदुस्तान से यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले, "भारत, दुनिया के उन पहले देशों में से एक है, जिसने कुवैत की स्वतंत्रता के बाद उसे मान्यता दी थी. इसलिए जिस देश से, जिस समाज से इतनी सारी यादें जुड़ी हैं. वहां आना मेरे लिए बहुत यादगार है. मैं कुवैत के लोगों और यहां की सरकार का बहुत आभारी हूं."
आज कुवैत में मिनी हिंदुस्तान दिख रहा है: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, "आज कुवैत में मिनी हिंदुस्तान दिख रहा है. भारत और कुवैत का रिश्ता सभ्यताओं का है, सागर का है..व्यापार-कारोबार का है. भारत और कुवैत, अरब सागर के दो किनारों पर बसे हैं. हमें सिर्फ डिप्लोमेसी ने ही नहीं, बल्कि दिलों ने आपस में जोड़ा है. हमारा वर्तमान ही नहीं, बल्कि हमारा अतीत भी हमें जोड़ता है."
PM Modi Kuwait Visit Live Update: पीएम मोदी ने बताया भारत का कुवैत से कैसा है संबंध?
पीएम मोदी ने कहा कि भारत और कुवैत ने हमेशा एक-दूसरे की मदद की है. जब भारत को सबसे ज्यादा जरूरत पड़ी तो कुवैत ने सबसे ज्यादा ऑक्सीजन की सप्लाई दी. भारत ने भी वैक्सीन और मेडिकल टीम भेजकर कोरोना से लड़ने का साहस दिया.
PM Modi Kuwait Visit Live Update:कभी कुवैत में भारतीय रुपया चलता था- बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने हाला कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कुवैत और गुजरात के व्यापारियों के बीच अनोखा संबंध है. कुवैत के बहुत से व्यापारियों ने मुंबई, कोलकाता और पोरबंदर में ऑफिस खोले हैं. कुवैत के बहुत से परिवार मोहम्मद अली रोड पर रहते हैं. लोगों को जानकर हैरानी होगी कि 60-65 साल पहले भारतीय रुपये वैसे ही चलते थे जैसे भारत में चलते हैं.