PM Modi in US: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज (मंगलवार) सुबह अपने 3 दिन के अमेरिका (America) दौरे पर रवाना हो गए हैं. यह उनकी पहली राजकीय यात्रा है, जिसे अमेरिका में 'स्टेट विजिट' कहा जाता है. इस यात्रा के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने पीएम मोदी को 'स्टेट डिनर' (State Dinner) कराएंगे. जिसे आम बोल-चाल में 'राजकीय भोज' कहा जा सकता है.


अमेरिका में राष्ट्रपति जो बाइडेन के कार्यकाल में ऐसा तीसरी बार होने जा रहा है, जब वहां के राष्ट्रपति ने किसी भारतीय प्रधानमंत्री को 'स्टेट विजिट' के लिए आमंत्रित किया है. मोदी से पहले यह सम्मान वहां फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और दक्षिण कोरिया के राष्‍ट्रपति यून सुक येओल का दिया गया था. 




कहा जाता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति 'स्‍टेट विजिट' और 'स्‍टेट डिनर' का न्‍यौता सिर्फ अपने निकटतम सहयोगियों के लिए ही देते हैं, और आज की तारीख में भारत उन देशों में से एक है, जिन्हें अमेरिका अपने भरोसेमंद और विश्वसनीय सहयोगियों के रूप में देखता है.


दो देशों के बीच 'राजकीय भोज' की अहमियत
राजनीतिज्ञों के अनुसार, अमेरिका का 'स्‍टेट डिनर' यानी 'राजकीय भोज' भारतीय इतिहास के उन राजा महाराजाओं के जैसा है, जब किसी बड़े या ताकतवर राष्ट्र के राजा का कोई दूसरा राजा भव्य स्वागत करता था, ताकि उन दोनों में गाढ़ी मित्रता हो जाए या राजकुमार-राजकुमारी में वैवाहिक संबंध स्थापित किया जाए. 'राजकीय भोज' का जिक्र महाभारत ग्रंथ में बखूबी मिलता है, उस काल में बड़े-बड़े राजा अपने समकक्ष को 'राजकीय भोज' पर आमंत्रित करते थे. और, फिर उनके राज्य ऐतिहासिक संबंधों की ओर आगे बढ़ जाते थे.


2009 में PM मनमोहन सिंह को मिला था यह सम्मान
पीएमओ के पोर्टल के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी अपने अब तक के 9 साल के कार्यकाल में 8वीं बार अमेरिका गए हैं, और ये उनकी पहली राजकीय यात्रा है. इस दौरान मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन (जो बाइडेन की पत्नी) के चीफ गेस्ट होंगे. मोदी से पहले अमेरिका ने ये सम्मान 2009 में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दिया था. मनमोहन से भी पहले 1963 में राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन इस तरह की यात्रा पर अमेरिका गए थे. उनके बाद मोदी अब तक के दूसरे भारतीय प्रधानमंत्री और तीसरे बड़े नेता हैं, जिन्हें अमेरिका की तरफ से इस यात्रा के लिए आमंत्रित किया गया है.


यह भी पढ़ें:


PM Modi US Visit: पीएम मोदी की वाशिंगटन यात्रा भारतीय-अमेरिकी मतदाताओं के बारे में क्या बताती है?