Donald Trump Attack On BRICS: प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी बैठक से पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिक्स देशों पर तीखा हमला किया. उन्होंने इसे डेड ग्रुप बताया. ट्रंप ने कहा कि ब्रिक्स डेड हो चुका है. उन्होंने आरोप लगाया कि ये ग्रुप 'बुरे उद्देश्य' के लिए बनाया गया. साथ ही दावा किया कि उन्होंने ब्रिक्स देशों को बता दिया है कि अगर वे डॉलर के साथ कोई खेल खेलना चाहते हैं तो उन पर 100% टैरिफ लगाया जाएगा.

ओवर ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने ब्रिक्स देशों को चेतावनी देते हुए कहा, "जिस दिन वे कहेंगे कि वे ऐसा करना चाहते हैं, वे वापस आएंगे और कहेंगे कि हम आपसे विनती करते हैं. मैंने ये कहा है, ब्रिक्स डेड हो चुका है." उन्होंने ब्रिक्स देशों - ब्राजील, रूस, भारत और चीन की अपनी खुद की करेंसी को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, "अगर कोई बिजनेस होता भी है तो कम से कम 100% टैरिफ होगा."

भारत इन देशों के साथ अपनी मुद्रा में कर रहा व्यापार

यूक्रेन संघर्ष के बाद से भारत और रूस अपनी राष्ट्रीय मुद्राओं में काफी मात्रा में व्यापार कर रहे हैं, लेकिन वहां भी, एक्सचेंज दरें अक्सर डॉलर से जुड़ी होती हैं. भारत और यूएई (अब एक ब्रिक्स देश) ने भी रुपये और दिरहम में प्रत्यक्ष व्यापार शुरू कर दिया है. भारत ने एक दर्जन से अधिक देशों के साथ ऐसा द्विपक्षीय तंत्र स्थापित किया है.

चीन और रूस भी डॉलर में नहीं करते बिजनेस 

रूस और चीन लोकल करंसी में व्यापार करते हैं. ज्यादा से ज्यादा देश अपनी मुद्राओं में व्यापार करने पर विचार कर रहे हैं. इसके पीछे का कारण बताया गया कि ये महसूस किया गया है कि डॉलर को सिर्फ हथियार बनाया गया है और अन्य देश भी खुद को रूस जैसी ही स्थिति में पा सकते हैं. जब यूक्रेन के साथ युद्ध के दौरान यूरोपीय देशों ने रूस पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए थे.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी से मुलाकात से पहले डोनाल्ड ट्रंप का BRICS को बताया ‘डेड’, कहा- 100 % टैरिफ लगाएंगे अगर...