Continues below advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वैश्विक लोकप्रियता एक बार फिर अफ्रीका महाद्वीप में देखने को मिला. पीएम मोदी को मंगलवार (16 दिसंबर 2025) को इथियोपिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रेट ऑनर निशान’ से सम्मानित किया गया. इथियोपिया के इस अवार्ड के साथ ही पीएम मोदी को अब तक दुनिया के अलग-अलग देशों से करीब 28 सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिल चुके हैं.

ये 140 करोड़ लोगों का सम्मान: पीएम मोदी

Continues below advertisement

इथियोपिया में सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिलने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि ये 140 करोड़ लोगों का सम्मान है. पीएम मोदी ने कहा, 'मैं सभी भारतवासियों की ओर से इस सम्मान को पूरी विनम्रता और कृतज्ञता से ग्रहण करता हूं. यह सम्मान उन अनगिनत भारतीयों का है जिन्होंने हमारी साझेदारी को आकार दिया. मुझे ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया के रूप में, इस देश का सर्वोच्च सम्मान प्रदान किया गया है. विश्व की अति-प्राचीन और समृद्ध सभ्यता द्वारा सम्मानित किया जाना, मेरे लिए बहुत गौरव की बात है.'

'हम इथियोपिया के साथ मिलकर आगे बढ़ने को प्रतिबद्ध'

पीएम मोदी ने कहा, 'आज जब पूरे विश्व की नजर ग्लोबल साउथ पर है, ऐसे में इथियोपिया की स्वाभिमान, स्वतंत्रता और आत्मगौरव की चिरकालीन परंपरा हम सभी के लिए सशक्त प्रेरणा है. भविष्य उन्हीं पार्टनरशिप का होता है जो विजन और भरोसे पर आधारित हों. हम इथियोपिया के साथ मिलकर ऐसे सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो बदलती वैश्विक चुनौतियों का समाधान भी करे और नई संभावनाओं का निर्माण भी करे.'

जॉर्डन से अपनी पहली द्विपक्षीय यात्रा पर इथियोपिया पहुंचे पीएम मोदी का राष्ट्रीय महल में औपचारिक रूप से स्वागत किया गया. प्रधानमंत्री ने इससे पहले कहा था कि वे विभिन्न क्षेत्रों में साझेदारी को और मजबूत करने के लिए इथियोपियाई नेतृत्व के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हैं.

दोनों देशों के पीएम ने एक गाड़ी में किया सफर

एक सौहार्दपूर्ण भाव के तहत प्रधानमंत्री मोदी का हवाई अड्डे पर उनके इथियोपियाई समकक्ष ने गर्मजोशी से स्वागत किया. अनोखे अंदाज के तहत इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली ने पीएम मोदी को होटल तक अपनी गाड़ी से ले गए. इस दौरान रास्ते में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को साइंस म्यूजियम और फ्रेंडशिप पार्क ले जाने की विशेष पहल की, जो उनके कार्यक्रम में पहले शामिल नहीं था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा पहुंचने पर भारतीय समुदाय ने उनका जोरदार और उत्साहपूर्ण स्वागत किया. होटल पहुंचने पर बड़ी संख्या में भारतीय नागरिकों ने तिरंगे लहराते हुए ‘मोदी मोदी’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए.

ये भी पढ़ें : नीतीश कुमार ने हटाया मुस्लिम महिला डॉक्टर का हिजाब तो पाकिस्तान का आया रिएक्शन, जानें क्या कहा?