PM Modi US Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस की अपनी तीन दिवसीय यात्रा समाप्त करने के बाद अमेरिका का दौरा किया. इस यात्रा में उन्होंने अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से द्विपक्षीय वार्ता करने वाले हैं. यह दौरा भारत-अमेरिका संबंधों के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका पहुंचते ही तुलसी गबार्ड से मुलाकात कर हिंदू हित की रक्षा का संदेश दिया. तुलसी गबार्ड हाल ही में अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक (DNI) नियुक्त हुई हैं, प्रधानमंत्री से उनकी मुलाकात कई मायनों में खास रही.
हिंदू हितों पर जोर:
इस मुलाकात से पीएम मोदी ने इशारों इशारों में स्पष्ट किया कि भारत दुनिया भर में हिंदू हितों की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेगा. गबार्ड की नियुक्ति से भारत को अमेरिका की नीतियों में अधिक भागीदारी मिलने की संभावना है, खासकर दक्षिण एशियाई मामलों में. मोदी और गबार्ड ने भारतीय संस्कृति, योग और वैश्विक शांति के मुद्दों पर भी चर्चा की.
ब्लेयर हाउस के बाहर भारतीय प्रवासियों ने किया स्वागतप्रधानमंत्री मोदी अपनी यात्रा को लेकर वाशिंगटन डीसी स्थित ब्लेयर हाउस में ठहरे हैं. यह विशेष आवास केवल उन्हीं गणमान्य व्यक्तियों के लिए आरक्षित होता है जो अमेरिकी राष्ट्रपति से मिलने आते हैं. ब्लेयर हाउस पहुंचने पर भारतीय प्रवासियों ने प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत किया. यह प्रवासी समुदाय के भारत के प्रति अटूट प्रेम और समर्थन को दर्शाता है.
डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात: क्या रहेगा एजेंडा?प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार (13 फरवरी) को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
1. भारत-अमेरिका व्यापार संबंधव्यापार शुल्क और करों पर बातचीतनए व्यापार समझौतों की संभावनाएं2. रक्षा एवं सुरक्षा सहयोगअमेरिका से अत्याधुनिक रक्षा तकनीक का आदान-प्रदानदक्षिण एशिया में स्थिरता के लिए सैन्य साझेदारी3. एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सहयोगचीन की बढ़ती गतिविधियों पर रणनीतिक चर्चाहिंद-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा और सहयोग बढ़ाने पर जोर4. भारतीय समुदाय की भूमिकाअमेरिका में भारतीय प्रवासियों की आर्थिक और सामाजिक भूमिकाभारतीय मूल के नेताओं के प्रभाव पर चर्चाभारत-अमेरिका संबंधों पर इस यात्रा का प्रभाव