PM Modi UAE Visit: पीएम नरेंद्र मोदी दो दिन के संयुक्त अरब अमीरात (UAE) दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने मंगलवार (13 फरवरी) को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में अलहन मोदी कार्यक्रम को संबोधित किया. पीएम मोदी के दौरे को लेकर अबू धाबी के लोगों में खूब उत्साह देखा गया. इसी बीच एक मुस्लिम शख्स ने पीएम की तारीफ कर कहा कि "उन्होंने भारत के विकास के लिए बहुत काम किया है. देश की अर्थव्यवस्था को सुधारा है. आज कोई भी भारतीय अगर दुनिया के किसी भी कोने में जाता है तो उसे बहुत इज्जत और सम्मान के साथ देखा जाता है. भारतीयों की ये इज्जत पीएम मोदी ने ही बनाई है."


मुस्लिम शख्स ने कहा, "मैंने कभी यूएई में ऐसा माहौल नहीं देखा. मैं दुबई से आया हूं और मुझे यहां पहुंचने में साढ़े तीन घंटे लग गए. मैंने कभी भी इतना ट्रैफिक नहीं देखा. मैं पिछले 65 सालों से यहां रह रहा हूं, इससे पहले भी अबू धाबी में कई पब्लिक कार्यक्रम हो चुके हैं, लेकिन इतनी भीड़ कभी नहीं हुई. सभी लोग पीएम मोदी को शेख जायद स्टेडियम में देखने आ रहे हैं." 


जरूरी नहीं की हर कोई पीएम मोदी को सपोर्ट करें


जब  मुस्लिम शख्स से पूछा गया कि क्या आपको लगता है कि पीएम मोदी के सत्ता में आने से भारत के मुसलमानों की स्थिति क्या है? इस सवाल के जवाब में उस शख्स ने कहा, यह देखने का नजरिया है, 140 करोड़ आबादी वाले देश में आप हर किसी को खुश नहीं कर सकते. मुस्लिम युवक बोला, कोई भी देश में किसी भी नेता को सौ प्रतिशत वोट नहीं मिलते. यह तो होता रहता है और जरूरी नहीं की हर कोई उनको सपोर्ट करें.


UAE दौरे के बाद कतर जाएंगे पीएम


पीएम मोदी 13 फरवरी को यूएई पहुंचे, जहां उन्होंने शेख जायद स्टेडियम में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया. पीएम मोदी 14 फरवरी को अबू धाबी में BAPS हिंदू मंदिर के उद्घाटन समारोह में भी शामिल होंगे. UAE के दौरे के बाद पीएम मोदी कतर जाएंगे.


ये भी पढ़ें- ‘खुलेंगे आर्थिक विकास के नए दरवाजे’, पीएम मोदी के दौरे पर भारत-यूएई के बीच बिजली-डिजिटल पेमेंट समेत हुए ये 8 समझौते