Landslides in Southern Peru: पेरू में लैंडस्लाइड से बड़ी तबाही हुई है. न्यूज एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिणी पेरू में भूस्खलन में कम से कम 36 लोगों की मौत हुई है, जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. लैंडस्लाइड (Landslide) की घटना में कई लोग जख्मी भी बताए जा रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक पेरू में भारी बारिश (Heavy Rain) के बाद लैंडस्लाइड की घटना हुई है. 


कैमाना प्रांत में मारियानो निकोलस वालकार्सेल नगरपालिका में एक सिविल डिफेंस अधिकारी विल्सन गुतिरेज़ ने कहा कि मिस्की नामक एक दूरस्थ क्षेत्र में 36 शव बरामद किए गए हैं. 


पेरू में लैंडस्लाइड से बड़ी तबाही


दक्षिणी पेरू के कई गांवों में लगातार बारिश से कीचड़, पानी और चट्टानें बह जाने के कारण हुए भूस्खलन में कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई. न्यूज एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक मरने वालों में पांच वैसे लोग थे, जो एक वैन में सवार थे. मिट्टी के तेज बहाव के साथ गाड़ी नदी में बह गई. कई जगह सड़कें बाधित हो गई हैं. मलबे को हटाने के लिए काम किया जा रहा है. भूस्खलन ने पुलों और सिंचाई नहरों को भी प्रभावित किया है.


खोज और बचाव का अभियान जारी


अधिकारियों ने कहा कि पिछले हफ्ते भारी बारिश के बाद कैमाना प्रांत में स्थित सिकोचा शहर के पास भूस्खलन के बाद पांच अन्य लोग लापता हैं. स्थानीय मीडिया ने लैंडस्लाइड में बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने की आशंका जताई है. पेरू के राष्ट्रीय आपातकालीन केंद्र COEN ने कहा कि खोज और बचाव का अभियान जारी है. पेरू रक्षा मंत्रालय (Peru Defence Ministry) ने ट्विटर पर कहा कि वह हेलीकॉप्टर, टेंट, पानी की टंकी, सैंडबैग और आपदा राहत कर्मियों को उपलब्ध कराकर प्रयासों में मदद कर रहा है.


फिलहाल घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. कई लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. लापता लोगों को खोजने के लिए टीम जुटी हुई है. एएफपी न्यूज एजेंसी ने अधिकारियों का हवाला देते हुए बताया कि अरेक्विपा के अधिकारियों ने सरकार से क्षेत्र के लिए इमरजेंसी की स्थिति घोषित करने के लिए कहा है. पूर्व राष्ट्रपति पेड्रो कैस्टिलो को 7 दिसंबर को पद से हटाने के बाद बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी मार्च में कई लोग मारे गए थे. इसके बाद अब भूस्खलन (Landslides) की घटना ने देश की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं.


ये भी पढ़ें:


Turkiye Earthquake: सुबह से अब तक 46 बार लगे भूकंप के झटके, तुर्किए में मची भारी तबाही