Pakistan Navy Chief: पहलगाम हमले के बाद भारत के एक्शन के डर से पाकिस्तान बौखला गया है. यही वजह है कि उसके नेता से लेकर सेना प्रमुख तक आए दिन भड़काऊ बयानबाजी कर रहे हैं. नया बयान पाकिस्तानी नौसेना प्रमुख एडमिरल नावेद अशरफ ने दिया है. तीन दिन पहले नावेद अशरफ ने जवानों को उकसाने वाला भाषण दिया.

पाक नेवी चीफ ने अपने जवानों से कहा कि हमें खुद को साबित करने का मौका मिल गया है. हमारी कौम को हमसे बहुत उम्मीदें हैं. अब मुल्क के लिए कुछ कर दिखाने का वक्त आ गया है. उनके इस बयान को सीधा युद्ध की तैयारी का संकेत माना जा रहा है. उन्होंने अपने नौसैनिकों को जंग के लिए तैयार रहने को कहा है. यह बयान ऐसे समय में आया है जब कश्मीर के पहलगाम हमले और भारत-पाक तनाव की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

पाकिस्तान के नेता दे रहे भड़काऊ बयान

पाकिस्तानी नौसेना प्रमुख एडमिरल नावेद अशरफ के अलावा कई नेताओं ने भी भड़काऊ भाषण दिए हैं. इस लिस्ट में रक्षा मंत्री आसिफ ख्वाजा, विदेश मंत्री इशाक डार, पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो और रेल मंत्री हनीफ अब्बासी शामिल है. रक्षा मंत्री ने कहा था कि वह भारत के हर एक्शन का जवाब देंगे. उनकी सेना जंग के लिए तैयार है. बिलावल भुट्टों ने तो सिंधु नदी में खून बहाने तक की बात कही दी थी. वहीं पाकिस्तानी रेल मंत्री हनीफ अब्बासी ने कहा था कि पाकिस्तान परमाणु बम से हमला कर सकता है. उनके पास गौरी, गनजवी और जैसी मिसाइलें हैं, जो सिर्फ भारत के लिए हैं और उनका रुख भारत के ही तरफ है.

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ लिया एक्शन

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी. इस हमले के पीछे पाकिस्तानी आतंकियों का हाथ था, जिसे पाक सेना ने मदद पहुंचाई थी. इस बात का खुलासा NIA ने अपने रिपोर्ट में किया है. इससे पहले भारत सरकार ने पड़ोसी मुल्क के खिलाफ एक्शन लेते हुए सिंधु जल संधि को सस्पेंड कर दिया है. इसके अलावा पाकिस्तान से आयात पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है. पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द और पाकिस्तानी जहाजों को इंडियन पोर्ट पर रोकने पर भी बैन लगा दिया गया है.