Pakistan News: पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान में टेंशन का माहौल है. उसे इस बात का डर सता रहा है कि भारत उस पर कभी भी हमला कर सकता है. इसको देखते हुए पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने नेशनल असेंबली की मीटिंग बुलाई है. ये बैठक 5 मई, 2025 को शाम 5 बजे इस्लामाबाद स्थिति संसद भवन में होगी.

पाकिस्तान के राष्ट्रपति की सरकार की ओर से जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, 'इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ पाकिस्तान के संविधान के अनुच्छेद 54 की धारा (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राष्ट्रपति ने संसद भवन, इस्लामाबाद में सोमवार, 5 मई, 2025 को शाम 5 बजे राष्ट्रीय असेंबली की बैठक बुलाई है.' 

नेशनल असेंबली की मीटिंग में सभी दलों के नेता मौजूद रहेंगे. ये देखना दिलचस्प होगा कि संसद की इस बैठक इमरान खान की पार्टी PTI का क्या रुख रहता है. पीटीआई प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का समर्थन करती है या नहीं. हालांकि, जेल में बंद इमरान खान ने एक बयान में कहा था कि वह भारत के खिलाफ सरकार का साथ देंगे. इससे पहले सेना प्रमुख ने भी इमरान खान से मदद मांगने के लिए अपने चार जनरल को उनसे मुलाकात करने के लिए जेल भी भेजा था.

पाकिस्तान में कब बुलाई जाती है नेशनल असेंबली की मीटिंग?

पाकिस्तान में इस तरह की आपात बैठकें तब बुलाई जाती हैं जब राष्ट्रीय सुरक्षा को गंभीर खतरा महसूस हो. राष्ट्रपति की तरफ से बुलाई गई नेशनल असेंबली की इस विशेष बैठक में सभी दलों के नेता, सुरक्षा विशेषज्ञ और मंत्रीगण उपस्थित रहेंगे. इस बैठक में कई जरूरी मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है, जो खासकर मौजूदा स्थिति पर आधारित हो सकते हैं.

भारत से तनाव पर हो सकती है चर्चा 

पाकिस्तान की संसद में भारत के साथ मौजूदा तनाव को लेकर चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही उसकी सैन्य और कूटनीतिक प्रतिक्रियाओं पर भी विचार किया जाएगा. पाकिस्तानी नेता जिस तरह पहलगाम हमले के बाद भारत की प्रतिक्रिया पर बयानबाजी कर रहे हैं, उससे यही लग रहा है कि इस मीटिंग का मकसद घरेलू सुरक्षा को लेकर रणनीति तैयार करना और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान का समर्थन हासिल करना होगा.  

पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा एक्शन

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने कड़ा रूख अपनाते हुए पाकिस्तान से सभी राजनयिक संबंध खत्म कर लिए हैं. इसमें सिंधु जल संधि को खत्म करना सबसे बड़ा फैसला माना जा रहा है. इस वजह से पड़ोसी मुल्क में हलचल पैदा हो गई है. इसके अलावा भारत सरकार ने देश में रहने वाले हर पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द कर दिया और उन्हें वापस पाकिस्तान भेजा रहा है. इस बीच पाकिस्तान लगातार भारत को गीदड़ भभकी भी दे रहा है. बिलावल भुट्टो ने तो सिंधु नदी में पानी की जगह खून बहाने तक की बात कर दी. पाकिस्तानी आर्मी चीफ असीम मुनीर भी लगातार बैठक कर रहे हैं, जिससे साफ पता चल रहा है कि पाकिस्तान वाकई में खौफ में है. यही वजह है कि वह सीमा पर सायरन लगा रहा है और लगातार मिसाइल परीक्षण कर रहा है.