Tariq Masood Marriage: पाकिस्तान के इस्लामिक स्कॉलर तारिक मसूद का इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी एक शादी न होने की वजह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बता रहे हैं. उनका कहना है कि भारत का वीजा न मिलने की वजह से उनकी एक शादी होते-होते रह गई. तारिक ने कहा कि उन्होंने सोचा था कि साल 2019 में उनको वीजा मिलेगा लेकिन नरेंद्र मोदी एक बार फिर सत्ता में आ गए. तारिक मसूद पाकिस्तान में ज्यादा से ज्यादा शादियां करने और बच्चे पैदा करने को लेकर प्रोत्साहित करते हैं, तारिक मसूद अभी तक 4 शादियां कर चुके हैं.
तारिक ने कहा कि 'मेरी भी एक शादी होने वाली थी, लेकिन फिर से मोदी साहब की हुकूमत आ गई, जिसकी वजह से उन्हें वीजा नहीं मिला.' उन्होंने कहा यह पुरानी बात है, जब मोदी की सरकार नई-नई आई थी. उन्होंने कहा हमने सोचा था साल 2019 में फिर इलेक्शन होगा उसके बाद देखेंगे, लेकिन मोदी फिर जीत गए. मोदी ही मेरी एक शादी तुड़वाने के लिए जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा 'अब 10 साल कौन इंतजार करे, पता चले मोदी फिर सत्ता में आ गए तो क्या होगा. हम इतना लंबा इंतजार करते नहीं, हम ऐसी शादी करते हैं कि फौरन विदाई हो.'
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक पर दे चुके हैं बयानतारिक मसूद सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के निकाह पर भी बयान दे चुके हैं. सानिया मिर्जा भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी हैं, जिन्होंने साल 2010 में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की थी. इसी साल दोनों ने तलाक ले लिया था, इस पर तारिक ने कहा कि 'कभी मियां बीबी में बनती है, कभी नहीं बनती. जब नहीं बनती तो तलाक ले लेते हैं, इसमें इतना बड़ा हंगामा खड़ा करने की क्या जरूरत है. ऐसा लगता है कि जैसे भारत-पाकिस्तान का युद्ध छिड़ गया हो.'
पहली पत्नी से सामंजस्य बिठाने में टेंशनपाकिस्तानी यूट्यूबर हाफिज अहमद के साथ बातचीत में तारिक ने खुलासा किया था कि उनकी चार बीबियां हैं और उनसे 16 बच्चे हैं. सभी को अलग-अलग घर में रखते हैं. जब उनसे पूछा गया कि चारों शादियां ठीक रही, तो उन्होंने कहा कि पहली वाली बीबी से तालमेल बिठाने में दिक्कत हुई. उनका काफी समय टेंशन में गुजरा है.
यह भी पढ़ेंः Pakistan TTP: पाकिस्तान में जज का फिल्मी अंदाज में TTP आतंकियों ने किया अपहरण, वीडियो में जान बचाने की लगा रहे गुहार