Pakistani Beggers In UAE: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में भीख मांगने के आरोप में 10 पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें पांच महिलाएं और पांच पुरुष शामिल हैं. यूएई अधिकारियों ने सार्वजनिक स्थानों पर भीख मांगने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए यह कदम उठाया है. पकड़े गए सभी व्यक्तियों को अब पाकिस्तान निर्वासित करने की तैयारी की जा रही है. मामले पर पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी ने आवाम से उनकी राय जाननी चाही. इस पर एक शख्स ने कहा कि उनका यही काम है. वो वहां भीख मांग कर पैसा जमा कर लेते हैं और यहां आकर घर बना लेते हैं. भीख मांगने वाले ट्रेनिंग के साथ काम करते हैं. उनके बच्चे भी इस काम में शामिल होते हैं. शख्स ने आगे कहा कि यूएई जाकर पाकिस्तानियों को ढंग का काम भी नहीं मिलता है. इस वजह से वो लोग भीख मांगने पर उतर जाते हैं.

पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि मेरा भाई दुबई में रहता है. वो कहता है कि यहां रहने वाले भारतीय काफी मेहनती होते हैं. उनके पास स्किल है. वो कभी भी सड़कों पर भीख मांगते हुए नजर नहीं आते हैं. हालांकि, पाकिस्तानियों के मामले में ये उल्टा है. वो अक्सर सड़कों के किनारे भीख मांगते हुए नजर आ ही जाते हैं.

महिलाओं को भेजा गया जेलबता दें कि हाल ही में UAE में गिरफ्तार की गई महिलाओं में पंजाब के वेहारी जिले की आमना बीबी, कौसर बीबी, और फरजाना बीबी के साथ लाहौर की जमीला बीबी और जुबैदा बीबी शामिल हैं. इन्हें भीख मांगते हुए हिरासत में लिया गया और जेल भेज दिया गया है. यूएई से इन्हें जल्द ही पाकिस्तान निर्वासित किया जाएगा. इसी तरह, पांच पाकिस्तानी पुरुष भी गिरफ्तार किए गए, जिनमें मुहम्मद जकारिया (डेरा गाजी खान), वसीम हैदर (बहावलनगर), मोहम्मद उस्मान (लाहौर), एजाज खान (चरसद्दा), और अब्दुल्ला (पेशावर) शामिल हैं. इन सभी को आपातकालीन पासपोर्ट जारी कर दिए गए हैं, जिससे उन्हें पाकिस्तान वापस भेजा जा सके.

निवासियों को चेतावनी: भिखारियों को पैसे न देंयूएई पुलिस ने हाल ही में निवासियों को चेतावनी दी है कि वे सड़कों, मस्जिदों, और सार्वजनिक स्थानों पर भीख मांगने वाले लोगों को पैसे न दें. अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की गतिविधियों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं.

निर्वासन और यात्रा प्रतिबंधपकड़े गए सभी पाकिस्तानी नागरिकों को पाकिस्तान पहुंचने के बाद हिरासत में लिया जाएगा और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस महीने की शुरुआत में, अवैध प्रवास, निर्वासन और आपराधिक गतिविधियों से संबंधित चिंताओं के कारण कुल 52,520 पाकिस्तानी नागरिकों को विदेश यात्रा से प्रतिबंधित किया गया था. इनमें से कुछ पहले से ही अन्य देशों, जैसे कि सऊदी अरब और यूएई, से निर्वासित हो चुके हैं.

सऊदी अरब और अन्य देशों से निर्वासनयूएई और सऊदी अरब समेत कई अन्य मध्य पूर्वी देशों से भिखारियों को निर्वासित करने की कार्रवाई तेज हो गई है. सऊदी अरब से कुल 4,210 भिखारियों को निर्वासित किया गया है, जिनमें से 1,546 को यात्रा प्रतिबंधों के तहत रखा गया है. यूएई में पहले जेल की सजा काट चुके 46,433 पाकिस्तानी नागरिकों को सुरक्षा कारणों के चलते अंतरराष्ट्रीय यात्रा से प्रतिबंधित कर दिया गया है.