पेशावर: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आयोजित एक निजी समारोह में जाने से इंकार करने पर तीन बंदूकधारियों ने पश्तो रंगमंच की अभिनेत्री को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई.
पुलिस के अनुसार, तीनों हमलावरों की पहचान कर ली गयी है और बेहद सक्रियता से उनकी तलाश की जा रही है .डान अखबार की खबरों के अनुसार रंगमंच की अभिनेत्री के आवास पर तीनो बंदूकधारी शनिवार शाम पहुंचे. उन्होंने निजी समारोह में प्रस्तुति देने से इंकार करने के बाद अभिनेत्री को गोली मार दी और फरार हो गए.
खबरों में कहा गया है कि अस्पताल ले जाये जाने से पहले अभिनेत्री ने दम तोड़ दिया. पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि अभिनेत्री के दादा अमीर बहादुर की शिकायत पर तीनो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच की जा रही है. बता दें कि यह पहली ऐसी घटना नहीं है. इससे पहले भी पाकिस्तान में इस तरह की खौफनाक घटना को अंजाम दिया गया है.